scorecardresearch
 

पुराने लैपटॉप में मिलेगा हाईटेक फीचर, लगाना होगा ये छोटा सा डिवाइस, इतनी है कीमत

USB Fingerprint Reader Price: क्या आप भी एक पुराना लैपटॉप या डेस्कटॉप यूज करते हैं? इसमें आपको फिंगरप्रिंट जैसे हाईटेक सिक्योरिटी फीचर्स नहीं मिलते हैं. इस फीचर को आप बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक डिवाइस इस्तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
पुराने लैपटॉप में भी मिलेगा हाईटेक सिक्योरिटी फीचर
पुराने लैपटॉप में भी मिलेगा हाईटेक सिक्योरिटी फीचर

क्या आपके पास एक पुराना लैपटॉप है और उसमें फिंगरप्रिंट जैसे हाईटेक फीचर्स नहीं मिलते हैं? आप अपने पुराने लैपटॉप में भी इस तरह का फीचर जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको किसी रिपेयर शॉप पर अपना लैपटॉप ले जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि घर पर ही एक डिवाइस की मदद से इस फीचर को अपने पुराने लैपटॉप में जोड़ सकते हैं. 

Advertisement

ऐसा करने के लिए आपको एक डिवाइस चाहिए होगा. हम ऐसे एक डिवाइस की तलाश में थे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर हमारे हाथ कई डिवाइस भी लगे, जिसमें कुछ ऑप्शन बेहद कम कीमत पर मिल रहे थे. आप इन्हें दो हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में जो आपके पुराने लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर जोड़ सकता है. 

क्या है डिवाइस? 

हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं, वो USB Fingerprint Reader है. इसे आप Amazon या फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये डिवाइस 2 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा. अलग-अलग ब्रांड के USB Fingerprint Reader की कीमत अलग-अलग है. 

कुछ सेंसर्स की कीमत 7 हजार रुपये तक है. इन डिवाइसेस को सर्च करते हुए आपको ई कॉमर्स प्लेटपॉर्म पर USB Fingerprint Reader फॉर डेस्कटॉप या लैपटॉप टाइप करना होगा. किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदते वक्त उसके कंज्यूमर रिव्यूज जरूर पढ़ लें, जिससे आपको इसकी कंडीशन का अंदाजा हो सकेगा. 

Advertisement

कैसे काम करता है ये डिवाइस? 

इस डिवाइस को यूज करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ इन्हें USB पोर्ट में लगाना होगा. कंपनी की मानें तो डिवाइस Windows 10/11 Hello के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. कंज्यूमर्स को इसके लिए स्पेसिफिक ड्राइवर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बायमैट्रिक रीडर स्मार्ट लर्निंग एग्लोरिद्म पर काम करता है. 

इसकी वजह से यूजर्स को फास्ट और एकुरेट मैच मिलता है. ब्रांड्स की मानें तो फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन में 0.05 सेकेंड का वक्त लगता है. डिवाइस 360 डिग्री फिंगरप्रिंट रीड कर सकता है. यूजर्स इसमें 10 फिंगरप्रिंट आईडी तक स्टोर कर सकते हैं. प्रोडक्ट एक साल की वारंटी के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement