scorecardresearch
 

न Amazon, न Flipkart, यहां शुरू हुई मानसून सेल, आधे दाम में मिल रहा सामान

Vijay Sales mega Monsoon Sale चल रही है. यह सेल Amazon और Flipkart से अलग है. इस सेल के दौरान कस्टमर वॉशिंग मशीन, हेयर ड्रायर, Air Fryers, गार्मेट स्टीमर और आयरन, डिह्यूमीडिफायर को सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां वॉटर गीजर को भी खरीदा जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
(Photo: Pexels/Andrea Piacquadio)
(Photo: Pexels/Andrea Piacquadio)

सस्ता सामान खरीदने के लिए बहुत से लोग सेल का इंतजार करते हैं. इसमें अधिकतर लोगों को Amazon और Flipkart की सेल का इंतजार रहता है. आज आपको एक खास सेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 50 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा. यह सेल Vijay Sales प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई है. 

Advertisement

Vijay Sales ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मौजूद है. Vijay Sales के पोर्टल पर डिटेल्स दी है. यहां Vijay Sales mega Monsoon Sale की शुरुआत हुई है. यहां सेल के दौरान 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जाता है. 

बैंक ऑफर्स का भी मिल रहा है फायदा 

Vijay Sales की इस सेल के दौरान यूजर्स बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकेंगे. यहां HDFC Bank, Yes Bank, OneCard आदि पर मैक्सिमम 7.5 पर्सेंट का डिस्काउंट मिल सकता है. इस सेल के दौरान कई आइटम शामिल किया है, जो मानसून के इस मौसम में आपके काफी काम आ सकते हैं.  हालांकि सेल की आखिर डेट का ऐलान नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

Advertisement

मानसून के सेल के दौरान वॉशिंग मशीन, वॉशर ड्रायर, वॉटर प्यूरी फायर, हेयर ड्रायर, Air Fryers, गार्मेट स्टीमर और आयरन, डिह्यूमीडिफायर आदि शामिल हैं. सभी आइटम को अलग-अलग कैटेगरी में लिस्टेड किया. सभी कैटेगरी की शुरुआती कीमत को लिस्टेड किया है. 

यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?

वॉटर गीजर भी लिस्टेड 

विजय सेल्स पर वॉटर गीजर भी लिस्टेड किया है. कई जगह बारिश की वजह काफी ठंडा पानी आता है. ऐसे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आप यहां से गीज़र खरीद सकते हैं. 

सैंडविच और टोस्टर भी मौजूद 

विजय सेल्स की इस सेल के दौरान सैंडविच और टोस्टर मेकर भी मौजूद हैं. यहां की शुरुआती कीमत 1199 रुपये है. सैंडविच मेकर और टोस्टर की मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपने लिए और अपने बच्चों के लिए नाश्ता तैयार कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement