नया साल आने वाला है. इससे पहले कई साइट्स और स्टोर्स पर सेल चल रही है. इस सेल के दौरान आप मोबाइल और दूसरे आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट ले सकते हैं. Vijay Sales ने भी 31 दिसंबर तक सेल की घोषणा कर दी है. कंपनी ने सेकेंड एनिवर्सरी के मौके पर Apple Days Campaign शुरू किया है.
Vijay Sales इस ऑफर में Apple प्रोडक्ट्स पर बंपर डील दे रहा है. कंज्यूमर्स सभी ऐपल प्रोडक्ट्स पर फायदा 120 से ज्यादा Vijay Sales रिटेल आउटलेट्स पर ले सकते हैं. इसके अलावा विजय सेल्स की वेबसाइट पर भी ऑफर दिया जा रहा है.
इस कैंपेन में नए लॉन्च हुए iPhone को भी काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. iPhone 14 को केवल 61,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone 14 की कीमत भारत में 79,900 रुपये है. लेकिन, डील प्राइस पर इस पर 5000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड के साथ दिया जा रहा है.
एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा
इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिल रहा है. फोन पर 15000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू दी दा रही है. इसके अलावा विजय सेल्स भी 3000 रुपये का ऑफ दे रहा है. इससे टोटल एक्सचेंज डिस्काउंट 18 हजार रुपये का हो जाता है. इससे फोन की कीमत कम होकर 61,900 रुपये हो जाती है.
दूसरे आईफोन्स पर भी छूट
Vijay Sales दूसरे आईफोन्स को भी डिस्काउंट के साथ बेच रहा है. इसके अलावा कंपनी Series 8 Watch, AirPods Pro (2nd Generation), MacBooks, iPads, Watches, Apple Care +, Apple एक्सेसरीज पर भी छूट दे रही है.
सेल के दौरान iPhone 12 की कीमत 52,900 रुपये से शुरू होती है जबकि iPhone 13 की कीमत 62,900 रुपये से शुरू होती है. iPad 9th Gen की कीमत 25,700 रुपये से शुरू होती है. जबकि iPad Pro की कीमत 73 हजार रुपये से शुरू होती है. लैपटॉप में MacBook Air M1 की कीमत 77,900 रुपये से शुरू होती है.