Vijay Sales पर Open Box Sale की शुरुआत हो गई है. इसमें ब्रांडेड और क्वालिटी इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स के अलावा प्रीमियम होम अप्लायंसेज और किचन के प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. कस्टमर्स वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर्स पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट ले सकते हैं.
इसके अलावा कंपनी 53 परसेंट तक का डिस्काउंट रेफ्रिजरेटर और डिशवॉशर पर दे रही है. LED टेलीविजन को 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस सेल में 57 परसेंट की छूट होम ऑडियो सिस्टम और पोर्टेबल स्पीकर्स पर दी जा रही है.
Open Box Sale में कंज्यूमर्स को कई ब्रांड्स के एयर प्यूरिफायर, आयरन, वैक्यूम क्लीनर और सीलिंग फैन्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी कीमत 599 रुपये से शुरू होती है. किचन अप्लायंसेज जैसे मिक्सर, ब्लेंडर्स, टोस्टर, जूसर, चिमनी और कूकटॉप्स को 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- Flipkart Sale शुरू, सस्ते में मिल रहे स्मार्टफोन, iPhone से लेकर Xiaomi तक पर बंपर डिस्काउंट
इस सेल में OTG और माइक्रोवेव को 35 परसेंट ऑफ के साथ बेचा जा रहा है. सेल में कस्टमर्स लैपटॉप को 26,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें स्मार्टफोन को 6,777 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है.
इसके अलावा Apple iPads को 43,990 रुपये, ब्लूटूथ हेडसेट्स 449 रुपये और स्मार्टवॉच को 1899 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है. सेल में कैमरा को 31 परसेंट तक के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है.
Vijay Sales पर डिस्काउंट के साथ कैशबैक भी दिया जा रहा है. अलग-अलग बैंक कार्ड यूजर्स के लिए अलग-अलग डिस्काउंट है. अगर आप नया प्रोडक्ट लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में इस सेल का फायदा उठा सकते हैं.