scorecardresearch
 

Vivo का बड़ा धमाका, 3000 रुपये कम कर दी दो सस्ते फोन की कीमत, जानिए डिटेल्स

Vivo Price Drop: वीवो ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत को कम कर दिया है. ब्रांड ने एक 4G और एक 5G स्मार्टफोन की कीमतों में 3000 रुपये की कटौती की है. दोनों ही फोन्स बजट सेगमेंट में आते हैं. कंपनी ने Vivo T2 5G और Vivo Y27 की कीमत कम करने के साथ ही Vivo Y200 का नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन फोन्स की नई कीमत.

Advertisement
X
Vivo ने दो फोन्स की कीमत कम कर दी है
Vivo ने दो फोन्स की कीमत कम कर दी है

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Vivo ने अपने दो हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती कर दी है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अपने अफोर्डेबल फोन Vivo Y27 और मिड रेंज डिवाइस Vivo T2 की कीमतें कम की है. Vivo Y27 की कीमतों में 3000 रुपये की कटौती हुई है. 

Advertisement

वहीं Vivo T2 की कीमत भी 3000 रुपये कम हुई है. इसके साथ ही कंपनी ने Vivo Y200 5G का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Vivo Y27 की कीमत और फीचर्स 

वीवो का ये हैंडसेट अब 11,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. ये कीमत फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. स्मार्टफोन खरीदते हुए कंज्यूमर्स को 1000 रुपये का कैशबैक चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट, सस्ते में मिल रहे Redmi से Samsung तक के फोन

कंपनी ने इस फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था. उस वक्त इसकी कीमत 14,999 रुपये थी. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत 3000 रुपये घटा दी है. इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट और दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Vivo Y27 में 2.5D की ग्लास बॉडी मिलती है. इसमें 6.64-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलता है. हैंडसेट MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6GB RAM मिलता है. फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

ये भी पढ़ें- Vivo Y100 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh बैटरी, जानिए कीमत

Vivo T2 5G की कीमत और फीचर्स 

इस फोन को कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था. इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. हालांकि, अब इसकी कीमत 15,999 रुपये हो गई है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जो अब घटकर 17,999 रुपये का हो गया है. 

वीवो का ये हैंडसेट Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन 64MP + 2MP के डुअल रियर कैमरा के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन 4500mAh की बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement