scorecardresearch
 

Vivo T2 Pro की पहली सेल आज, 64MP कैमरे वाले फोन पर 2 हजार बचाने का मौका

Vivo T2 Pro की आज पहली सेल है. इस फोन पर 2 हजार रुपये सेव करने का मौका मिल रहा है. यह फोन Flipkart और Vivo Store पर मिलेगा. वीवो के इस मोबाइल फोन के खास फीचर्स की बात करें तो बैक पैनल पर 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जबकि 3D Curved AMOLED डिस्प्ले का यूज़ किया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है.

Advertisement
X
Vivo T2 Pro में 64MP का रियर कैमरा है. (Photo: Vivo )
Vivo T2 Pro में 64MP का रियर कैमरा है. (Photo: Vivo )

Vivo ने हाल ही में अपना नया हैंडसेट लॉन्च किया, जिसका नाम Vivo T2 Pro है. आज (29 सितंबर) इस स्मार्टफोन की पहली सेल है. Vivo T2 Pro में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट दिया है. इसमें 64MP का कैमरा और 4600mAh की बैटरी दी है. 

Advertisement

Vivo T2 Pro की शुरुआती 23,999 रुपये है, जिसमें  8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है, वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. यह हैंडसेट New Moon Black और Dune Gold कलर में आता है.  यह फोन Flipkart और Vivo Store पर मौजूद है.

मिल रहा 2 हजार रुपये का डिस्कांट 

Vivo की तरफ से अपने इन दोनों हैंडसेट पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को ICICI Bank और Axis Bank के कार्ड से  ट्रांजैक्शन करना होगा. Vivo T2 Pro की सेल आज (29 सितंबर) ) शाम 7 बजे से शुरू होगी.  

Vivo T2 Pro के स्पेसिफिकेशन 

Vivo T2 Pro में 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इसमें 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. कर्व्ड डिस्प्ले के चलते इस फोन में प्रीमियम लुक्स मिलता है. 

Advertisement

Vivo T2 Pro का प्रोसेसर 

Vivo T2 Pro में MediaTek Dimensity 7200 के साथ Mali G610 GPU दिया है, जो 8GB की LPDDR4X RAM और 256 जीबी UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. Vivo T2 Pro फोन Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है. इस हैंडसेट में 4600mAh की बैटरी दी है, जो 66W के FlashCharge के साथ आती हैं. इसमें USB Type C port दिया है. 

Vivo T2 Pro का कैमरा सेटअप 

Vivo T2 Pro में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो OIS के साथ आता है. इसमें 2MP का bokeh कैमरा दिया है. इसमें Aura light LED भी मिलती है. 16MP का फ्रंट कैमरा यूज़ किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement