Vivo ने हाल में अपनी प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज Vivo V40 को लॉन्च किया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo V40 और Vivo V40 Pro को आते हैं. प्रो वेरिएंट ब्रांड का प्रीमियम डिवाइस है. इन स्मार्टफोन्स में Zeiss लेंस का इस्तेमाल किया गया है. इसके प्रो वेरिएंट को आप अब ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
आज यानी 13 अगस्त से ये स्मार्टफोन सेल पर आ गया है. इसमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है. इसमें आपको बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ये स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. Vivo V40 Pro के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. वहीं इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है. इस फोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vivo Y58 5G की कीमत हुई कम, 6000mAh की बैटरी के साथ मिलता है 50MP कैमरा
स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट सभी बैंक्स के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. इसे आप दो कलर ऑप्शन- ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में खरीद सकते हैं.
Vivo V40 Pro में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: Vivo V40 Pro और Vivo V40 लॉन्च, 50MP का सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी, इतनी है कीमत
इसमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में भी कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. हैंडसेट Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC जैसे फीचर्स के साथ आता है. फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है.