वीवो कुछ स्मार्टफोन्स को खास तौर पर ऑफलाइन मार्केट के लिए लॉन्च करता है. ऐसे ही दो फोन्स को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. हम बात कर रहे हैं Vivo Y100 और Vivo V100A की. इन दोनों को ब्रांड ने क्रमशः फरवरी 2023 और अप्रैल 2023 में लॉन्च किया है. दोनों फोन्स के फीचर लगभग एक जैसे हैं.
इनमें केवल चिपसेट का अंतर है. वीवो ने इन फोन्स को 20 हजार से ऊपर के बजट में लॉन्च किया था. हालांकि, अब ब्रांड ने इनकी कीमत कम कर दी है. इसके अलावा कंपनी ने कुछ दूसरे ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की नई कीमत और दूसरी डिटेल्स.
वीवो ने दोनों स्मार्टफोन्स- Vivo Y100 और Vivo Y100A को 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. कंपनी ने ऐलान किया है कि दोनों ही स्मार्टफोन्स 1000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे. यानी आप इन्हें 23,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. ये कीमत स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
Vivo Y100A का एक हायर वेरिएंट भी आता है, जिसमें यूजर्स को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा. इस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. वीवो ने इसकी कीमत घटाकर 24,999 रुपये कर दी है.
ब्रांड इन स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर्स भी दे रहा है. इन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. यानी आप इन स्मार्टफोन्स को 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. ये डिस्काउंट ऑफर SBI, ICICI बैंक, IDFC बैंक, Federal बैंक, YES बैंक और AU बैंक पर मिल रहा है. ये डिस्काउंट EMI ट्रांजेक्शन पर भी मिल रहा है.
दोनों ही स्मार्टफोन्स 6.38-inch के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 1300 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. Vivo Y100 में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Vivo V100A में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है.
दोनों ही फोन्स 8GB RAM के साथ आते हैं. ऑप्टिक्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 64MP के प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसके अलावा 2MP के दो अन्य सेंसर भी मिलते हैं. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 4500mAh की बैटरी और 44W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.