Vivo ने दो स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है. ये दोनों ही फोन Y-सीरीज का हिस्सा हैं. कंपनी Vivo Y56 और Vivo Y16 पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. Vivo Y56 को कंपनी ने इस साल फरवरी में लॉन्च किया था, जो MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग दी गई है.
वहीं दूसरी तरफ Vivo Y16 को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था, जो MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत में हुई कटौती की डिटेल्स.
ब्रांड ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत को रिवाइज किया है. Vivo Y56 का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन को कंपनी ने 19,999 रुपये में लॉन्च किया था. ये हैंडसेट ब्लैक इंजन और ऑरेंज दो कलर में मिलता है. इसके अलावा डिवाइस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Vivo V27 Pro Review: सेल्फी लवर्स के लिए एक स्टाइलिश फोन, परफॉर्मेंस भी बढ़िया
Vivo Y16 की बात करें तो इसकी भी कीमतों में 1000 रुपये की कटौती की गई है. इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में मिलता है. वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. ये फोन गोल्ड और ब्लैक दो कलर में मिलेगा.
Vivo Y56 में 6.58-inch का full-HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दूसरा लेंस 2MP का है. वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
वहीं Vivo Y16 की बात करें, तो इसमें 6.51-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. ये फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसे पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.