भारत का AC ब्रांड Voltas ने सेल की घोषणा की है. इसमें आप काफी ज्यादा छूट और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी की इस सेल में आप Voltas और Voltas Beko प्रोडक्ट्स पर छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल का फायदा आप 21 अगस्त तक ले सकते हैं.
ये है पूरा ऑफर
Voltas के आजादी महोत्सव ऑफर में कस्टमर्स पुराने चालू एसी के बदले नया Split AC घर ला सकते हैं. इस ऑफर का फायदा Voltas के ऑथोराइज्ड चैनल पार्टनर और एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स के जरिए लिया जा सकता है.
Voltas और Voltas Beko के प्रोडक्ट्स पर कंपनी कई मल्टीपल फाइनेंस ऑफर भी दे रही है. इसमें यूजर्स को सेलेक्ट क्रेडिट, डेबिट कार्ड और Easy EMI Finance ऑफर पर 15 परसेंट तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी 5 साल तक की Comprehensive Warranty भी दे रही है.
Voltas और Voltas Beko के प्रोडक्ट्स पर ऑफर
कंपनी इस पर NBFC के जरिए Easy EMI फाइनेंस का ऑप्शन भी दे रही है. इससे आप आसान किस्तों पर नया Voltas AC घर ला सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि होम अपग्रेडशन के लिए वो Voltas और Voltas Beko के प्रोडक्ट्स पर ऑफर दे रही है.
हाल ही में खत्म हुई है रिलायंस डिजिटल की सेल
ऐसे में अगर आप नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये काफी बढ़िया मौका है. हाल ही में रिलायंस डिजिटल की डिजिटल इंडिया सेल खत्म हुई है. कंपनी ने बताया था कि इसमें 60 परसेंट तक के डिस्काउंट पर एसी को बेचा जा रहा था.
ये डिस्काउंट ऑफ सीजन के तौर पर दिया जा रहा था. अगर आप ये मौका चूक गए तो Voltas की इस सेल का फायदा आप उठा सकते हैं. जैसा की ऊपर बताया गया है इसमें आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं.