scorecardresearch
 

Xiaomi 12 Pro पर बंपर ऑफर, Amazon Sale में है कई हजार का डिस्काउंट, जानिए डील

Xiaomi 12 Pro Price In India: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Xiaomi 12 Pro पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. ये स्मार्टफोन 50MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM का ऑप्शन मिल रहा है. फोन को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Xiaomi 12 Pro पर मिल रहा आकर्षक ऑफर
Xiaomi 12 Pro पर मिल रहा आकर्षक ऑफर

सेल का मौसम शुरू हो गया है और ऑफर्स की बारिश होने लगी है. Amazon Great Summer Sale 4 मई से शुरू होने वाली है और इसमें आपको कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे. यूजर्स को बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. कंज्यूमर्स नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

Amazon Sale में Xiaomi 12 Pro अफोर्डेबल प्राइस पर मिल रहा है. इस फोन को आप 45 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स और दूसरी डिटेल्स. 

Xiaomi 12 Pro पर क्या है ऑफर 

Amazon ने अपकमिंग सेल की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है. इस पर आप तमाम ऑफर्स को देख सकते हैं. सेल में Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन 42,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा. फिलहाल ये स्मार्टफोन वेबसाइट पर 44,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है. 

सेल से यूजर्स 42,999 रुपये की कीमत पर फोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकेंगे. इसके अलावा फोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 48,999 रुपये में लिस्ट है. हैंडसेट को Noir Black, Couture Blue और Opera Mauve कलर में खरीद सकते हैं. फोन 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Xiaomi 12 Pro में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें डॉल्बी Dolby Vision, HDR10+ का सपोर्ट और Corning Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन मिलती है. हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है. हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. 

फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. Xiaomi 12 Pro ऑउट ऑफ दि बॉक्स Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है, लेकिन इसे Android 13 का अपडेट मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement