scorecardresearch
 

Xiaomi की फ्लैगशिप डेज सेल, स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक की छूट

Smartphone sale: Amazon India पर Xiaomi flagship days sale की शुरुआत हो गई है. इसमें Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
X
Mi 11X Pro
Mi 11X Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुछ फोन्स पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  • Amazon पर चल रही Xiaomi फ्लैगशिप सेल

Amazon India पर अभी Xiaomi flagship days sale चल रही है. इसमें Xiaomi के कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट के अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी कंपनी दे रही है. ये डील Mi 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है.

Advertisement

Mi 11 सीरीज में Xiaomi 11 Lite NE 5G, Mi 11X और Mi 11X Pro शामिल हैं. इसके अलावा कस्टमर्स को ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

सेल के दौरान कुछ फोन्स पर 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Xiaomi फ्लैगशिप डेज सेल Amazon पर 11 दिसंबर तक चलेगी. Xiaomi 11 Lite NE 5G को बैंक डिस्काउंट  के साथ 22,999 रुपये में बेचा जा रहा है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. 

Mi 11X को भी सेल में बेचा जा रहा है. इस अफोर्डेबल फ्लैगशिप फोन को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस फोन के बेस वैरिएंट को अभी 27,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा कंपनी इस पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है. इस फोन  के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. 

Advertisement

Mi 11X Pro को भी आप सेल में सस्ते में खरीद सकते हैं. Xiaomi फ्लैगशिप डेज सेल में इसपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे 36,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. बैंक ऑफर के साथ इसपर 2500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Amazon India पर Xiaomi के अलावा आप वनप्लस के फोन को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. कंपनी के कई स्मार्टफोन्स को कम कीमत पर अभी लिस्ट किया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement