scorecardresearch
 

Xiaomi India का Students Plus Program लॉन्च, 50 परसेंट तक का मिल रहा है डिस्काउंट

Xiaomi India ने भारत में Students Plus Program लॉन्च किया है. इससे स्टूडेंट्स शाओमी और रेडमी के प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं. Xiaomi Students Plus प्रोग्राम में शाओमी और रेडमी के लैपटॉप को 45 परसेंट तक की छूट के साथ बेचा जा रहा है.

Advertisement
X
इसके लिए Xiaomi ने UNiDAYS के साथ पार्टनरशिप की है
इसके लिए Xiaomi ने UNiDAYS के साथ पार्टनरशिप की है

Xiaomi India ने स्टूडेंट्स के लिए खास Xiaomi Students Plus प्रोग्राम की घोषणा की है. इसमें शाओमी के प्रोडक्ट्स खरीदने वाले स्टूडेंट्स को बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने ग्लोबल स्टूडेंट डिस्काउंट वेबसाइट UNiDAYS के साथ पार्टनरशिप की है. 

Advertisement

कूपन के साथ 2,000 रुपये तक की छूट

कंपनी ने बताया है कि स्टूडेंट्स शाओमी के आइटम्स पर 2000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर का फायदा Xiaomi के Mi Store App से लिया जा सकता है. डिस्काउंट का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट्स को UNiDAYS की साइट पर जाकर अपने अकाउंट को वैलिडेट करना होगा. 

हालांकि, Xiaomi ने ये साफ नहीं किया है कि लिमिटेड टाइम डील है या इसे एक्सटेंज किया जाएगा. Xiaomi Students Plus प्रोग्राम के तहत शाओमी और रेडमी के स्मार्टफोन्स पर 40 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

जबकि Xiaomi Students Plus प्रोग्राम में शाओमी और रेडमी के लैपटॉप को 45 परसेंट तक की छूट के साथ बेचा जा रहा है. कंपनी के टैबलेट्स पर 45 परसेंट तक की छूट दी जा रही है जबकि लाइफस्टाइल गुड्स पर 45 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement

प्रोटेक्शन प्लान्स पर 50 परसेंट की छूट

सभी प्रोटेक्शन प्लान्स पर कंपनी 50 परसेंट ऑफ दे रही है. इसमें Mi प्रोटेक्ट, Mi एक्सटेंडेड वारंटी और Mi कंप्लीट प्रोटेक्ट प्लान्स शामिल हैं. इसका फायदा लेने के लिए आपको स्टूडेंट्स को सबसे पहले Mi Store इंस्टॉल करना होगा. 

इसके बाद UniDays की साइट पर जाकर अपने आप स्टूडेंट की तरह रजिस्टर करना होगा. फिर डील पेज से UniDays डिस्काउंट कोड को कॉपी कर लें. Mi Store App पर प्रोडक्ट को कार्ट में ऐड करने के बाद आपको लास्ट में चेकआउट के समय प्रोमो कोड एंटर करना होगा. इससे डिस्काउंट अप्लीकेबल हो जाएगा. 

Advertisement
Advertisement