Xiaomi ने Mi Fan Festival 2022 सेल की शुरुआत कर दी है. यह सेल mi.com पर चल रही है, जो 12 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में Redmi और Xiaomi स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में Redmi 9i Sport, Redmi 10, Redmi 9A Sport, Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro Plus 5G पर छूट मिल रही है.
साथ ही फ्लैगशिप हैंडसेट Xiaomi 11i 5G, Xiaomi 11i Hypercharge 5G, Xiaomi 11 Lite NE 5G और Xiaomi 11T Pro 5G को भी आप अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे आकर्षक ऑफर्स की डिटेल्स.
वहीं अगर आप लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Redmi Book 15 और Redmi Book 15 Pro पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में कंपनी 99 रुपये की फ्लैश सेल भी करेगी, जिसमें यूजर्स को सिर्फ 99 रुपये में Redmi Note 11S का Horizon Blue वेरिएंट खरीद सकेंगे.
सेल में 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट SBI क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहा है. स्मार्टफोन और लैपटॉप के अलावा इस सेल में टीवी पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है.
सेल में Redmi 10 को 9,899 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा Redmi 9A Sport को आप 6,299 रुपये में, Note 11 को 11,699 रुपये में, नोट 11 प्रो प्लस को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इन पर 2000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है. Xiaomi 11i 5G को 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि Xiaomi 11i Hypercharge 5G की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है.
MI Fan Festival 2022 में यूजर्स Redmi Smart TV 32 को 11,999 रुपये और Redmi Smart TV X43 को 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जिसकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये और 28,999 रुपये है. वहीं Xiaomi Mi TV 5X रेंज को आप 27,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं, जो 30,499 रुपये से शुरू होती है. Redmi Book 15 लैपटॉप को सेल से 32,499 रुपये में खरीद सकेंगे, जिसकी कीमत 36,999 रुपये है.
वहीं Redmi Book 15 Pro को आप 42,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जिसकी कीमत 47,999 रुपये है. Mi Note Book Pro और Mi Note Book Ultra को आप क्रमशः 53,999 रुपये और 55,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका ओरिजनल प्राइस क्रमशः 55,999 रुपये और 58,999 रुपये है. Mi Smart Band 6 को आप 2,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जिसकी कीमत 3,499 रुपये है. सेल में Mi Wireless ईयरफोन 2C को आप 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 10,000mAh की क्षमता वाला पावर बैंक 899 रुपये में मिलेगा.