Xiaomi ने चीनी बाजार में नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 12 लॉन्च की है. इस सीरीज में ब्रांड ने चार नए स्मार्टफोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Explorer, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus पेश किए हैं. तीनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आते हैं.
Redmi Note 12 सीरीज ने पहली सेल में धमाका किया है. कंपनी की माने तो पहली फ्लैश सेल में सीरीज की 3.5 लाख यूनिट्स बिकी हैं. कंपनी ने ये नहीं बताया कि कौन सा मॉडल कितना बिना है. इसलिए 3.5 लाख यूनिट्स में चारों ही स्मार्टफोन शामिल हैं.
इस सीरीज में कंपनी ने 200MP कैमरा से लेकर 210W की चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं. Note 12 सीरीज में वैसे तो सभी फोन्स आकर्षक कीमत और फीचर्स के साथ आते हैं, लेकिन दो ऐसे फोन हैं जो सभी का ध्यान खींचते हैं. इसमें एक Redmi Note 12 Explorer एडिशन है, जिसमें यूजर्स को 210W की चार्जिंग मिलती है.
इस फोन को फुल चार्ज होने में सिर्फ 9 मिनट का वक्त लगता है. हैंडसेट 5 मिनट में 66 परसेंट चार्ज हो जाता है. कंपनी ने इसमें 4300mAh की बैटरी दी है. स्मार्टफोन Dimensity 1080 प्रोसेसर और 50 MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.
वहीं बात करें इसे प्रो प्लस वेरिएंट यानी Redmi Note 12 Pro Plus की तो इसमें आपको 200MP का कैमरा देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफोन में भी ब्रांड ने Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया है. हैंडसेट में 200MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन को फुल चार्ज होने में लगभग 19 मिनट का वक्त लगता है. कंपनी ने अभी इन स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन्हें भारत में रिब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च कर सकती है.