scorecardresearch
 

Xiaomi ने किया Republic Day Sale का ऐलान, कूपन कोड यूज करने पर मिलेगा डिस्काउंट

Xiaomi Republic Day Sale: शाओमी ने रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल के तहत कंपनी अपने स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. सेल में आपको बैंक डिस्काउंट के साथ ही कूपन ऑफर भी मिल रहे हैं. इन कूपन्स का इस्तेमाल करके आप एडिशनल डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi 14C 5G.
Xiaomi Redmi 14C 5G.

Xiaomi India ने रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. कंपनी इस सेल के तहत अपने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, ऑडियो प्रोडक्ट्स और दूसरे स्मार्ट होम डिवाइसेस पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन या टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो शाओमी की इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

कंपनी एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, कूपन और बंडल ऑफर्स दे रही है. इस सेल को आप Mi.com से एक्सेस कर सकते हैं. सेल में Redmi 13 5G, Redmi A4 5G, Redmi Pad Pro और दूसरे डिवाइसेस पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं इस सेल की खास बातें. 

किन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा डिस्काउंट? 

Redmi 13C 5G को आप 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Redmi A4 5G इस सेल में 8,299 रुपये में मिल रहा है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके अलावा आप Redmi Pad Pro को इस सेल से 19,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi Pad 7 हुआ लॉन्च, 8850mAh की बैटरी और दमदार प्रोसेसर, इतने रुपये है कीमत

Xiaomi Powerbank 4i इस सेल में 1899 रुपये में मिल रहा है. ये पावर बैंक 20000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसके अलावा आप Redmi Buds 6 को 2799 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर दे रही है. 

Advertisement

आप Xiaomi Smart TV QLED X Pro और Xiaomi Smart TV X55 को क्रमशः 29,999 रुपये और 34,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 को आप इस सेल से 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये सभी कीमतें डिस्काउंट के बाद की हैं. आपको ICICI Bank कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है. 

बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट 

कंपनी इस सेल को आकर्षक बनाने के लिए बैंक डिस्काउंट और कूपन भी ऑफर कर रही है. आप FREEDOM100 कूपन कोड का इस्तेमाल करके 1499 रुपये के ऑर्डर पर 100 रुपये की बचत कर पाएंगे. इसी तरह से PRIDE500 कोड का इस्तेमाल करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Redmi 14C 5G First Impression: Xiaomi लाया किफायती फोन, क्या बन जाएगा 2025 का बेस्ट सेलिंग फोन?

इसके लिए आपको कम से कम 6,999 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. वहीं LOYAL1000 कोड का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा, इसके लिए आपको 14,999 रुपये की खरीदारी करनी होगी. कंज्यूमर्स हाल में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स को भी सेल से सस्ते में खरीद सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement