scorecardresearch
 

Xiaomi की Republic Day सेल शुरू, स्मार्टफोन से लेकर TV तक पर बंपर छूट, दंग कर देंगे ऑफर्स!

आज से Xiaomi की Republic Day Sale शुरू हो गई है. इस सेल में Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीदा सकता है.5 दिन तक चलने वाली इस सेल में यूजर्स नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स जैसे Redmi A1, Redmi 11 Prime 5G को 3000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
इस सेल में आप Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं
इस सेल में आप Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं

अभी Flipkart और Amazon पर सेल चल रही है. अब Xiaomi ने भी Republic Day Sale की घोषणा कर दी है. ये सेल आज यानी 16 जनवरी से शुरू हो गई है. इसका फायदा आप Mi की ऑफिशियल साइट पर ले सकते हैं. 

Advertisement

पांच दिन तक चलने वाली इस सेल में आप Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं. इस सेल में स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी के अलावा स्मार्ट होम और IoT इकोसिस्टम पोर्टफोलियो को सस्ते में खरीदा जा सकता है. 

मिल रही है स्पेशल डील

Mi Store App पर Xiaomi India कई एक्टिविटी भी करवा रही है. रोज दोपहर 12 बजे पैरेड में कंज्यूमर्स सेलेक्टेड डिवाइस पर एक घंटे के लिए ऑफर का फायदा ले सकते हैं. इसके साथ ऐप यूजर्स को रोज 3 बजे फ्लैश डील भी मिलेगी. इससे वो सभी प्रोडक्ट्स पर छूट का फायदा ले सकते हैं. 

Play & Win से यूजर्स के पास फ्री-प्रोडक्ट्स जीतने का मौका रहता है. इसमें यूजर्स Redmi Note 12 Pro,  Redmi Smart TV 32 और दूसरे प्रोडक्ट्स को जीत सकते हैं. Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन यूजर्स को एक्सचेंज आवर ऑफर में एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है. यूजर्स को लिमिटेड समय के लिए Mi Exchange ऑफर दिया जा रहा है. 

Advertisement

नए फोन्स पर भी छूट

Mi.com पर 5 दिन तक चलने वाली इस सेल में यूजर्स नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स जैसे Redmi A1, Redmi 11 Prime 5G को 3000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. सेल के दौरान कंपनी के टैबलेट्स Xiaomi Pad 5 और Redmi Pad को भी छूट के साथ बेचा जा रहा है. 

आप इस सेल में बैंक ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं. इस सेल के दौरान 3000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI क्रेडिट कार्ड और EMI पर दिया जा रहा है. इसके अलावा IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड के साथ 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. आपको बता दें कि ये सेल 20 जनवरी को खत्म हो जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement