scorecardresearch
 

Xiaomi Smart Home Days सेल शुरू, केवल 99 रुपये में खरीद सकते हैं प्रोडक्ट

Xiaomi Smart Home Days Sale में आप कई प्रोडक्ट्स को खरीद कर अपने घर को स्मार्ट बना सकते हैं. इसमें Mi Robot Vacuum-Mop P को भी काफी सस्ते में बेचा जा रहा है.

Advertisement
X
Xiaomi Smart Home Days Sale
Xiaomi Smart Home Days Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 जून तक चलेगी Xiaomi की ये सेल
  • कई प्रोडक्ट्स पर दी जा रही है बंपर छूूट

Xiaomi Smart Home Days सेल आज यानी 8 जून से शुरू हो गई है. इस सेल का फायदा आप Mi.com, Mi Home, Amazon, Flipkart के अलावा ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर ले सकते हैं. ये सेल आज से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी. 

Advertisement

Xiaomi Smart Home Days सेल में कंपनी कई Smart Home और IoT प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है. इसमें आप Mi Home सिक्योरिटी कैमरा, Mi Robot Vacuum-Mop P, Mi Smart Water Purifier और दूसरे प्रोडक्ट्स पर काफी अच्छी डील का फायदा ले सकते हैं. 

Mi Robot Vacuum-Mop P को स्मार्ट ऑल-इन-वन होम क्लीनिंग सॉल्यूशन के तौर पर लॉन्च किया गया था. इसे सेल में 24,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है. यानी इस पर 5000 रुपये का डिस्काउंट आपको मिलेगा. 

Mi Home Security Camera 360° 1080p को भी सेल में सस्ते में बेचा जा रहा है. इसे 2,999 रुपये की जगह 2,799 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा Mi 360 Home Security Camera 2K Pro को 4,499 रुपये की जगह 4,199 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- OnePlus Community Sale में मिल रहा है बंपर ऑफर, स्मार्टफोन्स, TV और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट

सेल में वॉटर प्यूरीफायर पर भी कंपनी डिस्काउंट दे रही है. Mi Smart Water Purifier (RO+UV) और Mi Air Purifier 3 दोनों को 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इससे आप Mi Smart Water Purifier (RO+UV)को 11,999 रुपये जबकि Mi Air Purifier 3 को 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे. 

Mi LED Smart Bulb (व्हाइट एंड कलर) को 1299 रुपये की जगह 999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है, जबकि Mi LED Smart Color Bulb (B22) को 699 में बेचा जा रहा है. Mi Smart LED Bulb (व्हाइट) को आप सेल में 500 रुपये की जगह 399 रुपये में खरीद सकते हैं. Mi Smart LED Desk Lamp 1S को इस सेल में 2799 रुपये में बेचा जा रहा है. 

इसके अलावा Mi Router 4A Gigabit और Motion Activated Night Light 2 को भी सस्ते में बेचा जा रहा है. Xiaomi सेल के दौरान हर रोज शाम 4 बजे Wipeout डील्स भी देगा. जिसमें स्टॉक खत्म होने तक सेलेक्टेड शाओमी प्रोडक्ट्स को 99 रुपये में बेचा जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement