scorecardresearch
 

Xiaomi Anniversary Sale: लैपटॉप, Smart TV और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर

Xiaomi Turns 8: Xiaomi की एनिवर्सरी सेल में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट. स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी से लेकर लैपटॉप तक पर बंपर छूट दी जा रही है.

Advertisement
X
Xiaomi
Xiaomi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 जुलाई तक चलेगी शाओमी की ये एनिवर्सरी सेल
  • कई प्रोडक्ट्स पर दिया जा रहा है डिस्काउंट

Xiaomi को भारतीय बाजार में आठ साल पूरे हो गए हैं. ये चीनी स्मार्टफोन मेकर इस मौके पर लैपटॉप, स्मार्टफोन और TV पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है. ये सेल 8 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 13 जुलाई तक चलेगी. SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस सेल में 7,500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. 

Advertisement

Redmi Smart TV 32 HD Ready

Redmi 32-इंच HD-रेडी स्क्रीन TV को भी काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. ये एंट्री लेवल टीवी है. ये 20W स्पीकर्स Dolby Audio DTS Virtual: X | DTS-HD सपोर्ट के साथ आता है. ये टीवी Android 11 बेस्ड कंपनी के PatchWall 4 UI पर काम करता है. इसमें डुअल बैंड Wi-Fi का भी सपोर्ट दिया गया है. इसे 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Xiaomi Smart TV 5A Series

Xiaomi Smart TV 5A Series तीन साइज में आता है. ये 32-इंच, 40-इंच और 43-इंच HD-रेडी स्क्रीन साइज में आता है. इसे 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 24W स्पीकर्स और Dolby Audio DTS Virtual: X | DTS-HD का भी सपोर्ट दिया गया है. 

Mi TV 4A 32 Horizon Edition

Mi TV 4A 32 Horizon Edition में 32-इंच HD-ready स्क्रीन दी गई है. इसे इस सेल में 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये टीवी PatchWall 4 UI पर काम करता है. Redmi Smart TV X Series को भी इस सेल में डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. 

Advertisement

RedmiBook 15 i3 

RedmiBook 15 i3 लैपटॉप को भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवाया गया है. इसमें 15.6-इंच की FHD स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1920x1080 है. ये लैपटॉप 11th Gen Intel Tiger Lake Core i3 पर काम करता है. इसे सेल में 30,499 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Mi Notebook Ultra

Mi Notebook Ultra को भी काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इसे आप सेल में 54,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 11th Gen Intel i5/i7 H3 का सपोर्ट दिया गया है. ये डिवाइस फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भी आता है. 

 

Advertisement
Advertisement