स्मार्टफोन खरीदने से पहले ज्यादातर लोग ये जरूर देखते हैं कि इसका कैमरा कैसा है. मेगापिक्सल तेजी से बढ़ रहा है. पहले 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन प्रीमियम कैटिगरी में आते थे, लेकिन अब समय बदल चुका है.
अब बजट सेग्मेंट में भी 48 मेगापिक्सल सेंसर वाले स्मार्टफोन मिलते हैं. इसके साथ दो या तीन और भी सेंसर दिए जाते है. जिससे फोटोग्राफी और भी अच्छी हो जाती है. हम आपको ऐसे ही कुछ मार्केट के सबसे सस्ते 48 मेगापिक्सल स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं.
Poco M3
Poco M3 को हाल में ही लॉन्च किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि अब तक इसके 2.5 लाख युनिट्स बिक चुके है. ये लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. Poco M3 रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल के डेप्थ और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर दिए गए है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है. POCO M3 के दो स्टोरेज वेरिएंट्स उपलब्ध है. कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 10,999 रुपये का है. जिसमें 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिलती है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है. जिसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.
Nokia 5.4
स्टॉक एंड्रॉयड को पसंद करने वाले Nokia 5.4 की ओर देख सकते है. इसमें POCO M3 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट दिया गया है. Nokia 5.4 के रियर चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 5 मेगापिक्सल का है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें चौथा लेंस के तौर पर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए Nokia 5.4 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसमें में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 10W का फास्ट चार्जर दिया गया है. ये 4GB और 6GB के दो रैम वेरिएंट में आता है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है.
Redmi 9 Power
हाल ही में Redmi 9 Power के एक और रैम वेरिएंट को लॉन्च किया गया है. अब ये 4GB और 6GB के दो रैम वेरिएंट में आता है. इसमें 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कंपनी ने दावा किया कि कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए इसके नए रैम वेरिएंट को लॉन्च किया गया. इस स्मार्टफोन में Adreno 610 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर मिलता है.
फोटोग्राफी के लिए ये फोन रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है. इस फोन में 6,000mAh बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है.
Samsung Galaxy M21
Samsung Galaxy M21 के दो वेरिएंट्स भारत में उपलब्ध है. जिसमें 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज शामिल है. Galaxy M21 में 6.4 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है और ये HD+ है. इसमें Infiny U पैनल दिया गया है. ये स्मार्टफोन Exynos 9611 प्रोसेसर पर चलता है. Galaxy M21 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. रियर में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. जबकि इसके साथ 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे भी दिए गए है. इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है.
Realme Narzo 20
Realme Narzo 20 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. जबकि इसके साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए गए है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. इसमें 4GB रैम दिया गया है. इसके दो स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है. इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है.