Amazon की साझेदारी में Airtel ने भारत में एक एक्सक्लूसिव प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन प्लान को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत भारत में 89 रुपये रखी गई है. ये सिंगल यूजर मोबाइल ओनली प्लान है. इससे एयरटेल यूजर्स ऐमेजॉन प्राइम वीडियोज SD क्वालिटी में स्ट्रीम कर पाएंगे.
प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन की भारत में लॉन्चिंग के हिस्से के तौर पर बंडल्स प्रीपेड प्लान्स में सारे एयरटेल ग्राहकों को इसका 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को केवल एयरटेल थैंक्स ऐप से मोबाइल नंबर के जरिए ऐमेजॉन पर साइनअप करना होगा. ये ऑफर्स आज दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होंगे.
Airtel प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन प्लान्स की कीमतें और फायदे
एयरटेल के ग्राहक अगर 30 दिन के फ्री ट्रायल के बाद अगर इस प्लान को कंटिन्यू करना चाहेंगे तो उन्हें 89 रुपये का रिचार्ज करना होगा. इस प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 6GB डेटा और 28 दिन के लिए ऐमेजॉन प्राइम वीडियो का ऐक्सेस मिलेगा.
साथ ही यहां एक 299 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 1.5GB डेटा और Amazon प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का ऐक्सेस ग्राहकों को मिलेगा. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि इन मोबाइल ओनली प्रीपेड प्लान्स के साथ ऐमेजॉन प्राइम के दूसरे बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. यूजर्स केवल मूवीज, शोज और दूसरे वीडियोज ही देख पाएंगे. प्राइम के दूसरे बेनिफिट्स जैसे- मल्टी यूजर ऐक्सेस, एड-फ्री प्राइम म्यूजिक और फास्ट शिपिंग जैसे कई और फायदे मोबाइल ओनली प्लान में नहीं मिलेंगे.
सारे ऐमेजॉन प्राइम बेनिफिट्स के लिए ग्राहक 131 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. ये 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को मिलेगा. एयरटेल के पास 349 रुपये वाला एक रिचार्ज प्लान भी है. ये ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप बेनिफिट्स के साथ आता है. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग और 2GB डेटा के साथ भी आता है.