scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Airtel यूजर्स को मिल रहा है फ्री YouTube Premium, ऐसे करें ऐक्टिवेट

Airtel YouTube Premium offer
  • 1/7

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने कस्टमर्स को तीन महीने तक के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन फ़्री दे रही है. गौरतलब है कि एक महीने के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन 129 रुपये में मिलती है, जबकि तीन महीने तक के लिए 399 रुपये देने होते हैं.

Airtel YouTube Premium offer 1
  • 2/7

Airtel Thanks रिवॉर्ड के तहत कंपनी अपने सब्सक्राइबर को ये ऑफर दे रही है. ऐयरटेल थैंक्स ऐप में ये ऑप्शन दिया जा रहा है. जहां से इसे आसानी से रीडीम किया जा सकता है.

Airtel Youtube Premium offer 3
  • 3/7

YouTube Premium के फ़ायदों की बात करें तो इसमें ऐंड नहीं मिलते. इसके अलावा इसे बैकग्राउंड में भी चला सकते हैं. पिक्चर इन पिक्चर मोड का भी सपोर्ट है. यानी किसी दूसरे ऐप यूज करते वक़्त भी वीडियो देखना जारी रख सकते हैं.

Advertisement
Airtel Youtube Premium users
  • 4/7

Airtel के इस ऑफ़र को ऐसे करें ऐक्टिवेट

एयरटेल थैंक्स ऐप में जाना है और यहाँ More का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करें Airtel Rewards पर टैप करें. ऐप में नए है तो Add interest फिल करें.

Airtel Youtube Premium free subscription
  • 5/7

यहाँ पर ही YouTube Premium का ऑप्शन दिखेगा. Terms and condition ऐक्सेप्ट करके आप ये ऑफर रीडीम कर सकते हैं. ये ऑफर उन एयरटेल यूजर्स के लिए है जिन्होंने पहले कभी भी YouTube Premium रिडीम नहीं किया है.

Airtel Youtube Premium offer nov
  • 6/7

एयरटेल के मुताबिक़ अगर आपने YouTube Music Premium पहले ही ट्रायल कर लिया है या गूगल प्ले म्यूज़िक का ट्रायल यूज किया है या अभी आप YouTube Music प्रीमियम के यूज़र हैं तो इससे ट्रायल सर्विस ऐक्टिवेट कर सकते हैं.

Airtel Youtube Premium thanks app
  • 7/7

ये ऑफ़र 22 मई 2021 तक के लिए वैलिड है यानी तब तक रिडीम किया जा सकता है. इसके लिए आपको गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा. तीन महीने फ़्री ट्रायल के बाद सब्सक्रिप्शन के पैसे देने होंगे. हालाँकि इसे कैंसिल भी किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement