ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर क्रिसमस सेल का आयोजन किया गया है. ये सेल कंपनी की वेबसाइट पर लाइव है. इस दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट और लैपटॉप्स पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. यहां हम आपको कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स डील्स के बारे में बता रहे हैं.
Samsung M51 की बात करें तो इसे 24,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही इस पर 10,650 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ये डिवाइस 7,000mAh की बैटरी, 64MP प्राइमरी कैमरा और 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आता है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Redmi Note 9 Pro के 4GB + 64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी ये डिवाइस अपनी पुरानी ही कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि, ऐमेजॉन द्वारा इस पर 11,750 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ऐमेजॉन की क्रिसमस सेल में OnePlus 8T को 42,999 रुपये में ही लिस्ट किया गया है. यही इसकी वास्तविक कीमत भी है. हालांकि, ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट EMI और डेबिट EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए फ्लैट 2,000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. साथ ही HDFC डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन ऑफर्स के अलावा ग्राहक 10,650 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.
OnePlus Nord के 8GB + 128GB वेरिएंट की बिक्री 27,999 रुपये में ही की जा रही है. हालांकि, ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट EMI और डेबिट EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही ग्राहक इस पर 10,650 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं. इसी तरह सेल में Redmi 9 Prime के 4GB + 64GB वेरिएंट की बिक्री 9,999 रुपये में की जा रही है.
लैपटॉप्स की बात करें तो 15.6-इंच HP Pavilion gaming (DK0268TX) लैपटॉप की बिक्री 64,490 रुपये में की जा रही है. ऐमेजॉन की सेल में 15.6-इंच 120Hz FHD डिस्प्ले वाले Dell G3 3500 गेमिंग लैपटॉप की बिक्री 72,990 रुपये में की जा रही है.