Amazon की फैब फोन्स फेस्ट सेल की शुरुआत 22 दिसंबर से होगी और ये सेल 25 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस फेस्टिवल सेल में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा स्मार्टफोन्स और बाकी ऐक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी.
सेल के दौरान Apple, Samsung, OnePlus और Xiaomi जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स देखने को मिलेंगे. ऐमेजॉन द्वारा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स, एक्सचेंज डिस्काउंट्स और HDFC बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,500 रुपये तक की छूट मिलेगी.
ऐमेजॉन द्वारा एक माइक्रोसाइट बनाई गई है, जिसमें सेल में मिलने वाली कुछ डील्स का प्रीव्यू जारी किया गया है. इस लिस्ट में iPhone 11, OnePlus 8T, OnePlus Nord, Samsung Galaxy M51, Samsung Galaxy M21, Samsung Galaxy M31, Redmi 9 Prime और Redmi Note 9 Pro Max के नाम शामिल हैं.
ऐमेजॉन द्वारा स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानकारी 19 दिसंबर को दी जाएगी. जैसा कि हमनें ऊपर बताया ये सेल 22 दिसंबर को शुरू होगी और क्रिसमस डे तक जारी रहेगी.
साथ ही आपको बता दें ऐमेजॉन की फैब फोन्स फेस्ट में जिन ऐक्सेसरीज को सेल में रखा जाएगा उनमें पावर बैंक, हेडसेट्स, केसेस, कवर्स, केबल्स और चार्जर्स शामिल हैं.