Amazon Fab Phones Fest Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल में Amazon India स्मार्टफोन्स और मोबाइल एक्सेसरीज पर डिस्काउंट दे रही है. ऑनलाइन शॉपर्स को कई ब्रांड्स में 40% तक की छूट मिल सकती है. चार दिन की ये सेल 22 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी. आपको यहां टॉप हैंडसेट डिस्काउंट डील्स के बारे में बता रहे है. जिसे ऐमेजॉन फैब फोन फेस्ट में ऑफर में सेल किया जा रहा है.
OnePlus 8 Pro 5G स्मार्टफोन ऐमेजॉन पर 6,000 रुपये के डिस्काउंट पर बिक रहा है. जिसके बाद इसे 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें बैंक ऑफर्स और कूपन का 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी शामिल है. ये स्मार्टफोन 6.78-इंच 120Hz Fluid डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 865 SoC दिया गया है. 4510mAh की बैटरी से लैस इस डिवाइस में 16-MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy M51
Samsung Galaxy M51 पर 7,250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये अब ऐमेजॉन पर 21,749 रुपये में मिल रहा है. इसमें 1,250 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी शामिल है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 64-MP का है. 7000mAh की बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का S-AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है.
Redmi Note 9 Pro
5,000 रुपये की छूट के बाद Redmi Note 9 Pro ऐमेजॉन पर 11,999 रुपये में बिक रहा है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट दिया गया है. इसमें 6.67-इंच FHD + LCD स्क्रीन दिया गया है.
Samsung Galaxy M31s
Samsung Galaxy M31s पर 4,500 रुपये की छूट दी जा रही है. जिसके बाद Galaxy M31s स्मार्टफोन ऐमेजॉन पर 18,499 रुपये में बिक रहा है. इसमें कूपन के1,000 रुपये की छूट भी शामिल है. इस स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी है. जो 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. ये 6.5-इंच Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Exynos 9611 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है.
iPhone 12 Mini
iPhone 12 Mini पर 5,000 रुपये डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसके बाद ये फोन 64,990 रुपये में बिक रहा है. iPhone 12 Mini में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है. ये A14 बायोनिक चिप पर चलता है. इसमें 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा है. इसके रियर में दो 12MP अल्ट्रा-वाइड और वाइड कैमरे हैं. ये ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
OnePlus 8T 5G
6,000 रुपये की छूट के बाद OnePlus 8T 5G ऐमेजॉन पर 36,999 रुपये में बिक रहा है. इस डिस्काउंट में बैंक ऑफर और कूपन छूट के 3,000 रुपये भी शामिल है. 4500mAh की बैटरी से लैस ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 SoC दिया गया है. इसमें 6.55 इंच 120Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले है. ये 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.