Amazon फैब फोन्स फेस्ट सेल की शुरुआत 22 फरवरी से होने जा रही है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने जानकारी दी है कि ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट देखने को मिलेगा. साथ ही कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा.
चार दिन तक चलने वाली इस सेल का आखिरी दिन 25 फरवरी को रहेगा. साथ ही ऐमेजॉन पर सेल के दौरान ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स, डिस्काउंट कूपन्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे. आइए जानते हैं बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के बारे में.
ऐमेजॉन पर जारी किए गए सेल पेज के मुताबिक, OnePlus 8T 36,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध होगा. ये डिवाइस भारत में 42,999 रुपये में लॉन्च की गई थी. यानी इस डिवाइस पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को सेल के दौरान मिलेगा. ग्राहकों को 3000 रुपये का डिस्काउंट कूपन और बैंक ऑफर मिलेगा, जिससे इसकी कीमत 36,999 रुपये होगी.
जो ग्राहक OnePlus 8 Pro 5G को ग्राहक 4,000 रुपये के डिस्काउंट कूपन के साथ ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे. साथ ही इसमें बैंक ऑफर भी मिलेगा, जिससे इस फोन की कीमत और घट जाएगी. ऐमेजॉन लिस्टिंग के मुताबिक, ग्राहक इस स्मार्टफोन को 47,999 रुपये में खरीद पाएंगे. फिलहाल इसकी कीमत 54,999 रुपये है.
Amazon की फैब फोन्स फेस्ट में iPhone 12 mini को ग्राहक 64,990 रुपये में खरीद पाएंगे. भारत में इस स्मार्टफोन को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. यानी ऐमेजॉन की सेल में इस फोन 4,910 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा.
इसी तरह सेल में Vivo X50 सीरीज पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. लेकिन ये डिस्काउंट केवल प्रीपेड ऑर्डर्स पर ही मिलेगा. ऐमेजॉन की सेल में Galaxy M51 को सेल के दौरान 22,999 रुपये में लिस्टेड होगा. हालांकि, ये फोन अभी भी इतनी ही कीमत पर लिस्टेड है. ऐसे में उम्मीद सेल शुरू होने के बाद इस पर बैंक ऑफर या डिस्काउंट कूपन दिया जा सकता है. साथ ही इस सेल में OnePlus Nord और Vivo V20 जैसे स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा.