scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon-Flipkart सेल: 32-इंच स्मार्ट TV मॉडल्स पर मिल रहीं इन 5 डील्स को ना करें मिस

Mi TV 4A Pro
  • 1/6

अगर आप एक नया टीवी मॉडल खरीदना चाह रहे हैं या स्मार्ट टीवी में अपडेट होना चाह रहे हैं तो फेस्टिवल सीजन से बेहतर समय क्या हो सकता है. फिलहाल, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल और ऐमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल दोनों ही चल रही हैं. अगर आप एक अच्छी कंपनी का 32-इंच स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपका काम आसान कर सकते हैं. हम यहां आपको कुछ ऐसे ही मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप सेल्स के दौरान खरीद सकते हैं.

Mi TV 4A Pro
  • 2/6

OnePlus TV Y32

ये टीवी फिलहाल ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों पर ही 13,990 रुपये में उपलब्ध है. ये 1366×768 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले HD रेडी LED डिस्प्ले के साथ आता है. ये एंड्रॉयड टीवी 9 बेस्ड OxygenPlay पर चलता है.

Realme Tv
  • 3/6

Realme TV

रियलमी 32-इंच स्मार्ट LED टीवी की बिक्री फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये में हो रही है. ये 1366×768 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 32-इंच HD रेडी LED पैनल  के साथ आता है. ये एंड्रॉयड टीवी 9 OS पर चलता है. इसमें इन-बिल्ट गूगल प्ले स्टोर भी दिया गया है. 

Advertisement
OnePlus TV
  • 4/6

Samsung UA32T4340AKXXL

सैमसंग का ये 32-इंच स्मार्ट टीवी ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 14,499 रुपये में उपलब्ध है. ये 1366×768 पिक्सल रिजोल्यूशन वाले 32-इंच HD रेडी पैनल के साथ आता है. ये कंपनी के खुद के Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें Netflix, Disney+ Hotstar, Apple+ और YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है.

Samsung Smart Tv
  • 5/6

Mi TV 4A Pro 32-inch

शाओमी के इस स्मार्ट टीवी मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है. इसे फिलहाल फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. ये 1366×768 पिक्सल रिजोल्यूशन वाले 32-इंच HD रेडी पैनल के साथ आता है. ये एंड्रॉयड टीवी बेस्ड कंपनी के PatchWall UI पर चलता है. ये गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट सपोर्ट के साथ आता है.

Thomson 9A Series 32-inch Android TV
  • 6/6

Thomson 9A Series 32-inch Android TV

फिलहाल ये ऑफिशियल एंड्रॉयड टीवी फ्लिपकार्ट पर 11,499 रुपये में उपलब्ध है. ये 1366x768 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले HD रेडी LED पैनल के साथ आता है. ये स्टॉक एंड्रॉयड टीवी 9 OS पर चलता है. इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट सपोर्ट भी मौजूद है.

Advertisement
Advertisement