Xiaomi ने इस साल मई में Mi 10 को भारत में लॉन्च किया था. ये कंपनी का एक प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं. ये स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है.
Mi 10 की बात करें तो ऐमेजॉन पर इस पर 8,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में सेल के दौरान खरीदने के लिए ये बेहतरीन डील है.
फिलहाल Amazon पर Mi 10 का 8GB + 128GB वेरिएंट 44,999 रुपये और टॉप-वेरिएंट 8GB + 256GB 49,999 रुपये में उपलब्ध है.
इन कीमतों में ऐमेजॉन पर बड़ी छूट पाई जा सकती है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Axis, Citi और ICICI बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को इस फोन पर 8,000 रुपये का फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपये हो जाएगी. साथ ही इस पर 17,400 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर के तहत भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ये खुबियां बनाती हैं Xiaomi Mi 10 को खास
90Hz रिफ्रेश रेट और कर्व्ड एजेज के साथ इसमें 6.67-इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद है. फास्टर डाउनलोड स्पीड के लिए इसमें Wi-Fi 6 दिया गया है.