scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Apple के नए MacBook Air और Pro पर स्टूडेंट्स को 12,000 का डिस्काउंट

MacBook Air discount
  • 1/7

Apple ने 10 नवंबर को किए गए इवेंट में Apple M1 चिपसेट वाले नए MacBook लॉन्च किए हैं. इससे पहले तक कंपनी अपने मैकबुक्स में इंटेल प्रोसेसर देती आई है. पहली बार कंपनी ने इन हाउस प्रोसेसर के साथ MacBook Air, MacBook Pro और Mac Mini लॉन्च किए हैं.

MacBook Pro discount
  • 2/7

Apple M1 चिपसेट के साथ MacBook Air 13 इंच, MacBook Pro 13 इंच की भारतीय कीमतों का ऐलान हो चुका है. अगर आप स्टूडेंट या टीचर हैं तो नए मैकबुक को सस्ते में खरीद सकते हैं.

MacBook Air student discount
  • 3/7

Apple ने MacBook Air, MacBook Pro और Mac mini पर स्टूडेंट डिस्काउंट ऑफ़र का ऐलान किया है. भारत में Apple M1 प्रोसेसर वाले MacBook Air की शुरुआती कीमत 92,900 रुपये है, जबकि MacBook Pro की शुरुआती कीमत 1,22,900 रुपये है.

Advertisement
MacBook Air Apple M1
  • 4/7

नए मैकबुक वेरिएंट्स को ऐपल ऑनलाइन स्टोर और ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोर से ख़रीदा जा सकता है. बिक्री जल्द शुरू होगी. स्टूडेंट डिस्काउंट की बात करें तो 92,900 रुपये के MacBook Air को 12,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 83,610 रुपये में खरीद सकेंगे.

Macbook student discount
  • 5/7

स्टूडेंट डिस्काउंट के तहत MacBook Pro के बेस वेरिएंट को भी इतने ही डिस्काउंट के साथ ख़रीद सकेंगे. हालाँकि इसके लिए कुछ स्टेप्स हैं उन्हें फ़ॉलो करना होगा. दरअसल डिस्काउंट पाने के लिए कंपनी इस बात का प्रूफ माँगती है कि आप स्टूडेंट या टीज़र हैं.

MacBook India sale student offer
  • 6/7

स्टूडेंट डिस्काउंट का फ़ायदा उठाने के दो तरीक़े हैं. पहला ये है कि आप myunidays वेबसाइट पर जा कर अपना अकाउंट तैयार कर सकते हैं. यहाँ अपना नाम, अपने कॉलेज द्वारा दी गई ईमेल आईडी और ज़रूरी जानकारी दर्ज करना है.

MacBook India sale
  • 7/7

अगर myunidays पर नहीं जाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में ऐपल आपसे चैट या कॉल करके वेरिफ़िकेशन करेगा. इसके लिए आपको युनिवर्सिटी द्वारा इश्यू किया गया लेटर देना होगा. यही प्रोसेस टीचर, स्टूडेंट्स या स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को फ़ॉलो करना होगा.

Advertisement
Advertisement