ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Apple डेज सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत 1 मार्च से हुई है और ये 4 मार्च तक जारी रहेगी. इस दौरान ऐपल के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. ग्राहक सेल में Phones, HomePod, iPad, AirPods और Apple Watch जैसे प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
साथ ही फ्लिपकार्ट ने ये भी जानकारी दी है कि iPhone, iPad, iPod Touch, Mac या Apple TV खरीदने पर एक साल के लिए Apple TV+ सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. फिलहाल हम यहां आपको बेस्ट iPhone डील्स की जानकारी दे रहे हैं.
iPhone 11
इसकी बिक्री फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर की जा रही है. ये कीमत 64GB वाले बेस वेरिएंट की है. इसकी पुरानी कीमत 54,900 रुपये थी.
iPhone XR
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 47,900 रुपये की जगह 40,999 रुपये में उपलब्ध है. ये iPhone अभी ङी एडैप्टर और EarPods के साथ आता है.
iPhone SE
इस स्मार्टफोन को भारत में 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट पर इसके बेस वेरिएंट को अभी 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
iPhone 12 Mini
HDFC बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए इस पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 69,900 रुपये की जगह 63,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे.
iPhone 12
ग्राहक इस ऐपल डिवाइस पर भी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकेंगे. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 73,900 रुपये में खरीद पाएंगे.