Apple iPhone 12 की कीमत भारत में दुनिया भर में सबसे ज्यादा में से एक है. हालांकि, अगर आप ऐपल ऑफिशियल स्टोर से एक iPhone लेते हैं तो कंपनी आपको कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देती है. ऐपल ऑफिशियल स्टोर पर कंपनी ग्राहकों को ट्रेड-इन का ऑप्शन देती है.
पुराने फोन एक्सचेंज करने पर ऐपल द्वारा काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जाता है. iPhone 12 की बात करें तो कंपनी 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट की कीमत एक्सचेंज किए जाने वाले फोन के हिसाब से तय होगी. फिलहाल इस फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. कंपनी यहां EMI का भी ऑप्शन दे रही है.
अगर आप ट्रेड-इन का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो उसके लिए कंपनी ने कुछ पॉपुलर फोन्स की लिस्ट बनाई है और उनकी कीमत बताई है. ऐपल ट्रेड-इन ऑप्शन के जरिए अपने फोन की वैल्यू जानने के लिए आपको परचेज करने की प्रक्रिया के दौरान कुछ सवालों के जवाब देने होंगे.
ऐपल द्वारा शुरू में एक्सचेंज किए जाने वाले फोन का सीरियल नंबर मांगा जाएगा. अगर यूजर कोई एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक्सचेंज करना चाहेंगे तो उन्हें IMEI कोड देना होगा. इस स्टेप के बाद यूजर से स्टोरेज और फोन के जनरल कंडीशन को लेकर सवाल पूछे जाएंगे.
जैसे ही यूजर्स सारे सवालों के जवाब दे देंगे उन्हें उनके फोन की वैल्यू बता दी जाएगी. यही वैल्यू नया iPhone खरीदते वक्त कम कर दी जाएगी. जैसे ही ट्रेड-इन ऑप्शन के जरिए खरीदारी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, ऐपल द्वारा यूजर को स्मार्टफोन को ट्रेड-इन के लिए प्रीपेयर करने के लिए डायरेशन्स दे दिए जाएंगे.