Apple iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. अगर आप iPhone यूजर हैं तो इसे सस्ते में ख़रीद सकते हैं. iPhone यूजर नहीं हैं तो भी iPhone 12 सीरीज़ पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
पहले iPhone यूज़र्स के लिए. ऐपल का ऑनलाइन स्टोर भारत में शुरू हो चुका है. iPhone 12 और iPhone 12 Pro को कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत ख़रीद सकते हैं.
iPhone 11 आपके पास है और चालू हालत में है तो आप 69,000 रुपये के iPhone 11 को इसे एक्सचेंज करते सिर्फ़ 42,900 रुपये में ही ख़रीद सकते हैं. इसके अलावा दूसरे मॉडल का आईफ़ोन है तो भी इसे एक्सचेंज करके iPhone 12 पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
iPhone 12 Pro को ख़रीदने पर भी ट्रेड इन प्रोग्राम का फ़ायदा उठाया जा सकता है. यहां भी iPhone 11 की वैल्यू 22,000 रुपये से ऊपर की होगी और आप एक्सचेंज करा कर सस्ते में iPhone 12 Pro ख़रीद सकते हैं. ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत 34,000 रुपये ऑफ ले सकते हैं.
iPhone 12 सीरीज़ पर HDFC Bank Festive ऑफर भी मिल रहा है. HDFC Bank के कार्ड से iPhone 12 की ख़रीदारी पर 6,000 रुपये की बचत कर सकते हैं.
हालाँकि ये तब ऑफ़र मिलेगा जब आप Easy EMI या नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन लेते हैं. पूरा पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.