scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon पर Apple के इस लैपटॉप पर मिल रही है लगभग 18 हजार रुपये की छूट

Apple MacBook Pro
  • 1/6

Apple MacBook Pro कंपनी के आखिरी Intel पावर्ड लैपटॉप्स में से एक है. फिलहाल इस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐपल के मौजूदा MacBook पिछले साल कंपनी के इन-हाउस M1 चिपसेट के साथ आने लगे हैं.  Intel-पावर्ड MacBook Pro 13 फिलहाल 256GB और 512GB वाले दो स्टोरेज में उपलब्ध है.

Apple MacBook Pro
  • 2/6

Amazon पर Intel i5 प्रोसेसर और 256GB SSD के साथ आने वाले 13-इंच MacBook Pro को डिस्काउंट के बाद 99,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. पहले इसकी कीमत 1,17,900 रुपये थी. यानी इस पर 17,910 रुपये  (लगभग 18,000 रुपये) की छूट दी जा रही है.

Apple MacBook Pro
  • 3/6

साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर 18,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. वहीं, 512GB स्टोरेज वेरिएंट प्लेटफॉर्म पर 1,41,719 रुपये में मौजूद है. यानी इस पर ओरिजनल कीमत की तुलना में 1,200 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
Apple MacBook Pro
  • 4/6

Apple MacBook Pro 13 सीजर स्विचेस वाले मैजिक कीबोर्ड के साथ आता है. इसमें 512GB तक स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 8th जनरेशन Intel i5 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2560x1600 पिक्सल रिजोल्यूशन. थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स और टच बार के साथ 13.3-इंच IPS डिस्प्ले दिया गया है.

Apple MacBook Pro
  • 5/6

कीमत में कटौती से Apple के इस लैपटॉप को खरीदने के लिए ग्राहकों के पास अच्छा मौका है. हालांकि, M1-पावर्ड MacBook लैपटॉप्स  Intel-पावर्ड MacBook लैपटॉप्स की तुलना में फास्ट बताए जाते हैं.

Apple MacBook Pro
  • 6/6

M1-पावर्ड Macbook Pro की कीमत 1,22,900 रुपये और M1-पावर्ड MacBook Air की कीमत 92,900 रुपये है.

Advertisement
Advertisement