scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Apple के प्रोडक्ट्स पर कैशबैक ऑफर, 21 जनवरी से मिलेगा फायदा

Apple Store Offer
  • 1/6

भारत में Apple स्टोर पर 44,900 रुपये से ज्यादा का ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस करने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है और इसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी और ग्राहक 28 जनवरी तक इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे.

Apple Store Offer
  • 2/6

ये कैशबैक ऑफर केवल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और HDFC क्रेडिट कार्ड EMIs पर ही वैलिड है. इस ऑफर के नोटिफिकेशन को ऐपल स्टोर इंडिया वेबपेज पर देखा जा सकता है.

Apple Store Offer
  • 3/6

इसमें लिखा है कि ऑफर की शुरुआत 21 जनवरी गुरुवार से होगी. इस ऑफर के जरिए ग्राहकों को 44,900 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. साथ ही 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जाएगा. कैशबैक केवल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और HDFC क्रेडिट कार्ड EMIs पर ही मिलेगा.

Advertisement
Apple Store Offer
  • 4/6

साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि इस ऑफर को ऐपल स्टोर फॉर एजुकेशन पर शॉपिंग के दौरान कंबाइन नहीं किया जा सकता. इस ऑफर को पाने के लिए 44,900 रुपये या ज्यादा का सिंगल ऑर्डर होना चाहिए. मल्टीपल ऑर्डर्स को कंबाइन कर 5,000 रुपये का कैशबैक नहीं पाया जा सकता.

Apple Store Offer
  • 5/6

जैसे ही आप एक ऑर्डर के लिए पूरी तरह से चेकआउट कर लेंगे तब कैशबैक मनी यूजर के HDFC क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 7 दिन के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा. साथ ही ग्राहक अपने ऑर्डर के लिए 5,000 रुपये के कैशबैक का भी लाभ ले सकेंगे.

Apple Store Offer
  • 6/6

ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत पिछले साल सितंबर में हुई है और स्टोर पर ऐपल के सारे प्रोडक्ट्स सेल में मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement