scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

पुराना फ़ोन बदल कर ख़रीदें नया iPhone, मिलेगा 23,000 तक का डिस्काउंट

iPhone ट्रेड इन
  • 1/8

Apple का भारत में पहला ऑनलाइन स्टोर शुरू हो चुका है. अब यहाँ से ऐपल के प्रोडक्ट्स ख़रीदे जा सकते हैं. ऑनलाइन स्टोर शुरू होने से कस्टमर्स को कई तरह के फ़ायदे मिलेंगे जिनमें से एक Apple Trade In प्रोग्राम है.

Apple Online Store
  • 2/8

ऐपल ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत पुराने स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करा कर नया iPhone ख़रीद सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर आप स्मार्टफ़ोन की लिस्ट देख सकते हैं.

iPhone एक्सचेंज ऑफर
  • 3/8

पुराने iPhone को एक्सचेंज करा कर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. जबकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स एक्सचेंज करके मैक्सिमम 23,020 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement
ऐपल इंडिया ऑफर
  • 4/8

उदाहरण के तौर पर अगर आप पुराने Galaxy S9 एक्सचेंज करते हैं तो आपको 13,140 रुपये का ट्रेड इन वैल्यू मिलेगा. इसी तरह पुराने iPhone 7 का ट्रेड इन वैल्यू 12,000 रुपये है.

iPhone ऑफर
  • 5/8

Apple Trade in program कैसे काम करता है?

Apple India की वेबसाइट पर जा कर आप iPhone Buy के ऑप्शन पर जा सकते हैं. मॉडल और मेमोरी वेरिएंट सेलेक्ट करने के बाद पुराने फोन की डीटेल्स दर्ज करनी होगी. इंस्टैंट क्रेडिट अप्लाई होगा और नए आईफोन की कीमत कम दिखेगी.

ट्रेड इन प्रोग्राम से होंगे फायदे
  • 6/8

अब जैसे नॉर्मल ख़रीदारी करते हैं वैसे ही फ़ोन ख़रीदना है. इसके बाद कंपनी आपको ट्रेड इन के लिए स्मार्टफ़ोन तैयार करने को कहेगी. जब फ़ोन आपके लोकेशन पर डिलिवर होने आएगा तब पुराना फ़ोन देना है. कंपनी ऑन द स्पॉट पुराने स्मार्टफ़ोन को टेस्ट करेगी और इसका कंडीशन देखेगी. एलिजिबल होने पर फ़ोन लेकर नया फ़ोन दे दिया जाएगा.

ट्रेड इन वैल्यू
  • 7/8

ये है पुराने iPhone के लिए ट्रेड इन प्रोग्राम. इसमें iPhone XS Max से लेकर iPhone 5S तक एलिजिबल हैं. iPhone 5S की वैल्यू 3,000 रुपये है.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के वैल्यू
  • 8/8

ये है पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन्स के लिए ट्रेड इन प्रोग्राम है. इसमें फ़िलहाल सैमसंग और वन प्लस के स्मार्टफोन्स की लिस्ट है.

Advertisement
Advertisement