scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Asus के इस पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, यहां देखें

Asus ROG Phone 3
  • 1/8

Flipkart बिग दिवाली सेल के दौरान Asus के सबसे पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 को रेगुलर कीमत से कम में सेल किया जा रहा है. सेल के तहत ROG Phone 3 के सारे तीन वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है.

Asus ROG Phone 3
  • 2/8

यानी फोन के 8GB+128GB, 12GB+128GB और 12GB+256GB मॉडल्स अब 49,999 रुपये, 52,999 रुपये और 57,999 रुपये की जगह अब 46,999 रुपये, 49,999 रुपये और 54,999 रुपये में उपलब्ध होंगे.

Asus ROG Phone 3
  • 3/8

इन वेरिएंट्स पर 3, 6 और 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMIs भी दिया जा रहा है. यहां देखें ब्रेकडाउन.

-8GB + 128GB: 3 महीने के लिए 15,667 रुपये, 6 महीने के लिए 7,834 रुपये और 9 महीने के लिए 5,223 रुपये.

Advertisement
Asus ROG Phone 3
  • 4/8

-12GB + 128GB: 3 महीने के लिए 16,667 रुपये, 6 महीने के लिए 8,334 रुपये और 9 महीने के लिए 5,556 रुपये.

Asus ROG Phone 3
  • 5/8

-12GB + 256GB: 3 महीने के लिए 18,333 रुपये, 6 महीने के लिए 9,167 रुपये और 9 महीने के लिए 6,111 रुपये.

Asus ROG Phone 3
  • 6/8

नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स Bajaj Finserv और सारे बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर उपलब्ध होंगे. 29 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.

Asus ROG Phone 3
  • 7/8

ROG Phone 3 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी और 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है.

Asus ROG Phone 3
  • 8/8

इसमें 10-bit HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.59-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement
Advertisement