भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नए प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है. इसके तहत कंपनी डेटा उपलब्ध कराने वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) समेत सारे मौजूदा और नए प्लान वाउचर्स पर 25 प्रतिशत एक्सट्रा डेटा दे रही है. इस ऑफर का फायदा ग्राहक 31 अक्टूबर तक ले पाएंगे.
टेलीकॉम प्रोवाइडर द्वारा ये ऑफर अक्टूबर के महीने में एक महीने के लिए बीएसएनएल के बिजनेस में 20 साल पूरे होने की खुशी में 'कस्टमर डिलाइट मंथ' सेलेब्रेशन के तहत दिया जा रहा है.
BSNL ने ये घोषणा तमिलनाडु वेबसाइट पर एक सर्कुलर के जरिए की है. साथ ही ये जानकारी बीएसएनएल के राजस्थान, पंजाब और तेलंगाना ट्विटर अकाउंट्स के जरिए भी दी गई है.
BSNL ने ये कंफर्म किया है कि 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा डेटा वाले ऑफर का फायदा कंपनी के ऑपरेशन वाले सारे सर्किलों में मिलेगा. डेटा ऑफर करने वाले सारे मौजूदा और नए प्रीपेड प्लान्स इस ऑफर का हिस्सा हैं. इन प्लान्स में स्पेशल टैरिफ वाउचर्स भी शामिल हैं.
यानी ग्राहकों को प्लान में मिलने वाले बेसिक डेटा के अलावा 25 प्रतिशत एक्सट्रा डेटा दिया जाएगा. साथ ही आपको बता दें उन प्लान्स में एक्सट्रा डेटा का ऑफर नहीं मिलेगा, जिनमें केवल वॉयस और SMS के फायदे दिए जाते हैं. ये प्रमोशनल ऑफर 31 अक्टूबर तक लाइव रहेगा.
पिछले महीने BSNL ने 49 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को चेन्नई सर्किल में लॉन्च किया था. ये 100 मिनट फ्री कॉलिंग ऑफर करता है. वहीं, FUP तक पहंच जाने के बाद कंपनी कॉलिंग के लिए 45 पैसे प्रति मिनट के दर से चार्ज करती है. इस प्लान में 2GB डेटा औरर 100SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान का फायदा ग्राहक 29 नवंबर तक ले पाएंगे.