Flipkart पर बिग बिलियन डेज सेल खत्म होने के तुरंत बाद दशहरा स्पेशल्स सेल की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. इस लिस्ट में Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Narzo 20 Pro का भी नाम शामिल है.
इस फोन की शुरुआत कीमत 14,999 रुपये है. हालांकि, फ्लिपकार्ट बैनर के मुताबिक एक्सचेंज और प्रीपेड ऑर्डर पर इस पर 1,000 रुपये की छूट प्राप्त की जा सकती है. ऐसे में ग्राहक इसे 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे. ये कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
ग्राहकों को इस पर बैंक ऑफर भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को कोटक डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स और HSBC क्रेडिट कार्ड्स पर 1,500 रुपये तक 10 प्रतिशत छूट मिलेगी. ऐसे में ग्राहकों के लिए इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी.
अगर आप इसे 13,999 रुपये में भी खरीदते हैं तो भी ये आपके लिए एक अच्छी डील है. क्योंकि ये फोन Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर, 90Hz डिस्प्ले और 65W की सुपर फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है.
खासतौर पर 65W सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर इस कीमत के स्मार्टफोन्स में नहीं मिलता. ये चार्जर 4,500mAh की बैटरी को 40 मिनट से भी कम समय में पूरी तरह से चार्ज कर सकता है.