scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

8 नवंबर से शुरू होगी Flipkart की बिग दिवाली सेल, Realme-Redmi के स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट

Flipkart Big Diwali Sale
  • 1/7

त्योहारी मौसम में Flipkart ने एक और दिवाली सेल की घोषणा की है. इस नई सेल की शुरुआत 8 नवंबर से होगी और ये सेल 13 नवंबर तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ग्राहक Realme Narzo 20 Pro, Poco M2, Redmi 9i और Realme C3 जैसे स्मार्टफोन्स पर छूट का फायदा उठा पाएंगे.

Flipkart Big Diwali Sale
  • 2/7

फ्लिपकार्ट ने सेल के लिए एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक के साथ साझेदारी भी की है. इस साझेदारी के तहत डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही आपको बता दें फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को सेल का अर्ली ऐक्सेस 7 नवंबर को दोपहर 12 बजे से ही मिल जाएगा.

Flipkart Big Diwali Sale
  • 3/7

स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली कुछ डील्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में Realme Narzo 20 Pro पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और ग्राहक इसे 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

Advertisement
Narzo 20 Pro
  • 4/7

इसी तरह Poco M2 पर भी सेल के दौरान 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी. ऐसे में ग्राहक इसे 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे. ये फोन ब्रिक रेड, पिच ब्लैक और स्लेट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है.

Poco M2
  • 5/7

Redmi 9i के केवल 4GB + 128GB वेरिएंट पर 300 रुपये की छूट दी जाएगी और फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ग्राहक इसे 9,299 रुपये की जगह 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

Realme C3
  • 6/7

अंत में Realme C3 की बात करें तो इस पर भी 1,000 रुपये की छूट का फायदा ग्राहकों को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान मिलेगा. ऐसे में ये ग्राहकों के लिए 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा. एक बार सेल शुरू हो जाने के बाद ऐसे ही कई और भी स्मार्टफोन्स पर डील्स देखने को मिलेंगी.

Redmi 9i
  • 7/7

सेल के दौरान फ्लिपकार्ट द्वारा Bajaj Finserv और प्रमुख बैंकों के जरिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स ऑफर किए जाएंगे. साथ ही ई-कॉमर्स दिग्गज द्वारा 1 रुपये में मोबाइल प्रोटेक्शन और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जाएंगे. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सेसरीज, टीवी और लार्ज अप्लायंसेज पर 80 प्रतिशत तक की छूट भी देखने को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement