Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत सभी ग्राहकों के लिए कर दी गई है. इस दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. इस सेल में ना केवल स्मार्टफोन्स बल्कि टीवी, लैपटॉप्स और वियरेबल्स पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं.
Samsung Galaxy Note 10+ सेल में 54,999 रुपये में उपलब्ध है. अगर आप सैमसंग का एक फ्लैगशिप खरीदना चाहते हैं तो ये डील काफी अच्छी है. साथ ही ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत इस पर 13,200 रुपये तक एडिशनल डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं. इसे 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
अगर आप कोई स्टॉक एंड्रॉयड फोन खरीदना चाहते हैं तो Motorola One Fusion+ में पैस लगा सकते हैं. इसकी बिक्री SBI बैंक कार्ड ऑफर के बाद 15,249 रुपये की प्रभावी कीमत में हो रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत यहां 14,200 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
अगर आप कोई नया 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर Moto g 5G को आप 19,749 रुपये में खरीद सकते हैं. हाालांकि, इसके लिए आपके पास SBI बैंक कार्ड होना जरूरी है.
Google Pixel 4a की बात करें तो इसकी कीमत 31,999 रुपये है. इस पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, ग्राहक SBI बैंक कार्ड ऑफर और 13,200 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
गेमिंग फोन Asus ROG Phone 3 की बात करें तो फ्लिपकार्ट की सेल में इस पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसकी कीमत 44,999 रुपये रखी गई है. वहीं, iPhone XR को सेल में 47,900 रुपये की जगह 38,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.