ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए जारी है. वहीं, सभी ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे से होगी. 29 अक्टूबर यानी आज से शुरू हुई फ्लिपकार्ट की ये दिवाली सेल 4 नवंबर तक जारी रहेगी. पिछली बिग बिलियन डेज सेल की ही तरह इस बार ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली 10 बड़ी डील्स.
फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में ग्राहक Poco C3 को 500 रुपये की छूट के बाद 7,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
इसी तरह Poco M2 Pro को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा.
Motorola One Fusion+ को ग्राहक फ्लिपकार्ट की सेल में 16,999 रुपये की जगह 16,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में iPhone XR (64GB) पर 7,900 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. ऐसे में ग्राहक इसे 39,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
iPhone SE (64GB) की बिक्री 39,900 रुपये की जगह 32,999 रुपये में फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में होगी.