ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है. यहां Poco, Samsung, Xiaomi, LG, Moto और Realme जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस सेल की शुरुआत आज यानी 25 दिसंबर से हुई है और ये 29 जनवरी तक जारी रहेगी. सेल के दौरान ICICI बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कुछ बेस्ट डील्स.
फ्लिपकार्ट की सेल में 13MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी वाले POCO C3 को ICICI बैंक ऑफर के साथ 6,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह सेल में 6 कैमरे और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर वाले Realme 6 Pro को 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. हालांकि, इसमें ICICI बैंक ऑफर भी शामिल होगा.
POCO M2 Pro की बात करें तो फ्लिपकार्ट की इस नई सेल में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी वाले इस फोन को ICICI बैंक ऑफर के साथ महज 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ई-कॉमर्स पोर्टल पर सेल के तहत Moto g 5G की बिक्री ICICI बैंक ऑफर के साथ 17,999 रुपये में हो रही है. ये फोन स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ आता है.
फ्लिपकार्ट सेल में ICICI बैंक ऑफर के साथ Realme Narzo 20 Pro को महज 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये फोन 65W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसी तरह Realme X3 सुपर जूम को ICICI बैंक ऑफर के साथ 22,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 60X जूम सपोर्ट के साथ आता है.
अगर आप कोई गेमिंग खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें ROG Phone 3 की बिक्री ICICI बैंक ऑफर के साथ 42,999 रुपये में की जा रही है. ये फोन 144Hz sAMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ आता है. डुअल स्क्रीन वाले LG G8X की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री ICICI बैंक ऑफर के साथ 24,990 रुपये में हो रही है. ये फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है.