scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

7,000mAh बैटरी वाले Galaxy M51 पर मिल रहा है 3,000 का डिस्काउंट

Galaxy M51 discount
  • 1/7

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने हाल ही में भारत में Galaxy M51 लॉन्च किया था. इस फ़ोन की ख़ासियत इसमें दी गई 7,000mAh की बड़ी बैटरी है. कंपनी ने कहा है कि इस फ़ोन को आप सस्ते में ख़रीद सकते हैं.

Galaxy M51 offer
  • 2/7

Galaxy M51 की कीमत 24,999 रुपये है. सैमसंग ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि इस फ़ोन को कस्टमर्स 19,499 रुपये में ही ख़रीद सकते हैं. लेकिन कैसे?

Galaxy M51 sale
  • 3/7

Galaxy M51 की ख़रीदारी पर 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर ऑफ़र के तहत ये फ़ोन 22,499 रुपये में दर्ज है. इसके अलावा 3,000 रुपये का कार्ड डिस्काउंट दिया जाएगा.

Advertisement
Galaxy M51 card offer
  • 4/7

ऐमेजॉन और सैमसंग के मुताबिक़ ये ऑफ़र लिमिटेड टाइम के लिए है. चूँकि ये फ़ोन मिड रेंज है और इस क़ीमत पर ये कस्टमर्स के लिए ये फ़ोन बेहतर डील हो सकता है. इस फोन में 7,000mAh बैटरी के साथ Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया गया है.

Galaxy M51 features
  • 5/7

Galaxy M51 में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये AMOLED पैनल है. फ़ोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का है, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा है.

Galaxy M51 camera
  • 6/7

Galaxy M51 में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C है और साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फ़ोन का डिज़ाइन कुछ खास नहीं है और बैक ग्लोसी है जिसकी वजह से स्क्रैच जल्दी लगते हैं.

Galaxy M51 features
  • 7/7

Galaxy M51 में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 3 दिया गया है जो कई साल पहले लॉन्च किया था. डिस्प्ले भी ज्यादा ड्यूरेबल नहीं है. लेकिन डिस्प्ले इसकी अच्छी है.

Advertisement
Advertisement