scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

iPhone 11 खरीदने का अच्छा मौका, 13 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं

iPhone 11
  • 1/6

iPhone 11 की कीमत में भारी कटौती की गई है. iPhone 11 अब 41,900 रुपये में मिल रहा है. ये कीमत होली ऑफर के तौर पर लिमिटेड टाइम के लिए ही है. इस ऑफर के बारे में ऐपल के प्रीमियम रिसेलर Imagine ने बताया है. ये ऑफर iPhone 11 के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से खरीदने पर दिया जा रहा है. 

iPhone 11
  • 2/6

होली ऑफर में iPhone 11 पर 5,000 रुपये का कैशबैक और 8,000 रुपये के एक्सेसरीज शामिल है. दोनों बेनिफिट्स को मिला कर टोटल 13,000 रुपये का फायदा कस्टमर्स को मिलता है. इसके अलावा iPhone 12 mini और iPhone 12 पर भी होली ऑफर में डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 11 को पहले शुरूआती कीमत 54,999 रुपये में बिना किसी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा था. 

iPhone 11
  • 3/6

Imagine इसे HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या EasyEMI के जरिए लेने पर 5,000 का कैशबैक दे रहा है. इसके साथ 8,000 रुपये की एक्सेसरीज भी दी जा रही है. इसपर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. इस वजह से इसकी कीमत काफी कम हो जाती है. 

Advertisement
iPhone 11
  • 4/6

Imagine iPhone 12 mini को ऑफर में 48,900 रुपये जबकि iPhone 12 को 65,900 में बेच रहा है. कस्टमर्स होली ऑफर का लाभ Imagine की वेबसाइट या रिटेल स्टोर से उठा सकते हैं.

iPhone 11
  • 5/6

ये ऑफर कब तक रहेगा इसपर रिटेलर ने कुछ नहीं कहा है. हालंकि HDFC कैशबैक 27 मार्च तक ही उपलब्ध रहेगा. 

iPhone 11
  • 6/6

iPhone 11 को साल 2019 के सितंबर में लॉन्च किया गया था. ये अपने सेगमेंट का काफी पॉपुलर आईफोन है. iPhone 11 6.10-इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है. ये A13 Bionic चिपसेट के साथ आता है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों सेंसर्स 12-मेगापिक्सल के दिए गए हैं. ये 6 कलर ऑप्शन में आता है. 

Advertisement
Advertisement