Apple iPhone 11 को ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान काफी कम कीमत में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा. ऐमेजॉन के फेस्टिवल सेल की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए 16 अक्टूबर से और बाकी ग्राहकों के लिए 17 अक्टूबर से होगी.
ऐमेजॉन इंडिया द्वारा जारी किए गए एक टीजर पोस्टर में ये कंफर्म किया गया है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान iPhone 11 की कीमत 50,000 रुपये के अंदर होगी.
फिलहाल इस बैनर में iPhone 11 की निश्चित कीमत क्या होगी, ये नहीं बताया गया है. हालांकि, जारी बैनर में प्राइस टैग '4_,999 रुपये' लिखा गया है. इससे ये जरूर साफ है कि सेल के दौरान फोन के 64GB वेरिएंट पर काफी बड़ी छूट मिलेगी.
फिलहाल ऐमेजॉन पर iPhone 11 की शुरुआती कीमत 66,300 रुपये है. ऐसे में जो ग्राहक iPhone 11 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं वे थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. साथ ही ये भी संभव है कि सेल के दौरान बैंक ऑफर्स भी इस पर दिए जाएं.
Apple iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.1-इंच लिक्विड रेटिना LCD पैनल और A13 Bionic प्रोसेसर मिलता है.