scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

iPhone 12 इफेक्ट: iPhone 11, iPhone XR, iPhone SE 2020 की कीमत में हुई कटौती

iPhone 11
  • 1/9

Apple ने अपनी नई iPhone 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. अब नए मॉडल्स को लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद कंपनी ने पुराने iPhone 11, iPhone SE 2020 और iPhone XR की कीमत भारत में घटा दी है.

iPhone 11
  • 2/9

पिछले साल के फ्लैगशिप यानी iPhone 11 की कीमत में 13,400 रुपये की बड़ी कटौती की गई है. ऐसे में ग्राहक इसके बेस वेरिएंट को अब 68,300 रुपये की जगह 54,900 रुपये में नए ऐपल ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे.

iPhone 11
  • 3/9

इसी तरह एफोर्डेबल iPhone SE की कीमत में 2,600 रुपये और साल 2018 में लॉन्च हुए iPhone XR की कीमत में 4,600 रुपये की कटौती की गई है. iPhone SE 2020 को अब 39,900 रुपये में और iPhone XR को आधिकारिक तौर पर 47,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. गौर करने वाली बात ये भी है कि इन तीनों ही फोन्स को ग्राहक अपकमिंग ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट सेल्स में इससे भी कम कीमत में खरीद पाएंगे.

Advertisement
iPhone SE 2020
  • 4/9

ये हैं पुराने मॉडलों की नई कीमतें:

iPhone SE (2020) 64GB: 39,900 रुपये

iPhone SE (2020) 128GB: 44,900 रुपये

iPhone SE (2020) 256GB: 54,900 रुपये

iPhone SE 2020
  • 5/9

iPhone XR 64GB: 47,900 रुपये

iPhone XR 128GB: 52,900 रुपये

iPhone SE 2020
  • 6/9

iPhone 11 64GB: 54,900 रुपये

iPhone 11 128GB: 59,900 रुपये

iPhone 11 256GB: 69,900 रुपये

iPhone XR
  • 7/9

iPhone 11 के लिए 54,900 रुपये कीमत इसकी लॉन्चिंग के बाद से सबसे कम कीमत है. ऐपल ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि कंपनी iPhone 11 के साथ AirPods फ्री देगी. ये ऑफर ऐपपल ई-स्टोर के लिए है. ऑफर की पूरी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी.

iPhone XR
  • 8/9

ऐपल के सबसे बेसिक AirPods की कीमत 14,900 रुपये है. ऐसे में iPhone 11 की प्रभावी कीमत 40,000 रुपये तक हो जाएगी. हालांकि, अगर आप AirPods नहीं चाहते हैं, तो ऐमेजॉन पर फेस्टिवल सेल के दौरान इसकी बिक्री 50,000 रुपये के अंदर होगी.

iPhone XR
  • 9/9

साथ ही आपको बता दें फ्लिकार्ट की अपकमिंग बिग बिलियन सेल में ग्राहक iPhone SE 2020 को 30,000 रुपये से कम में और iPhone XR को 40,000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement