scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon सेल: 48,900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगी iPhone 12 सीरीज

iPhone 12 Series
  • 1/6

Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान ऐपल के iPhone मॉडल्स ऑफर्स के साथ उपलब्ध होंगे. खास बात ये है कि इसमें  iPhone 12 सीरीज भी शामिल होगी. HDFC बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स अप्लाई करने के बाद ग्राहक iPhone 12 को 61,900 रुपये तक की कम कीमत में खरीद पाएंगे. इसी तरह 12 mini को ऑफर्स के साथ 48,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा.

iPhone 12 Series
  • 2/6

ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक पिछले कुछ सालों के फ्लैगशिप फोन्स को ट्रेड-इन नहीं कर पाएंगे. पुराने फोन्स को ट्रेड-इन करने पर 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा. वहीं, iPhone 12 mini, iPhone XR और iPhone SE पर 3,000 रुपये का एडिशनल एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलेगा.

iPhone 12 Series
  • 3/6

ऐसे में सारे ऑफर्स के साथ iPhone 12 सीरीज सेल के दौरान 48,900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगी. अगर आप फ्लैगशिप परफॉर्मेंस वाला एक कॉम्पैक्ट iPhone चाह रहे हैं तो iPhone 12 mini को खरीद सकते हैं. ये 48,900 रुपये में ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा.

Advertisement
iPhone 12 Series
  • 4/6

इसी तरह iPhone 12 61,900 रुपये में और iPhone 12 Pro (128GB) और iPhone 12 Pro Max (128GB) क्रमश: 1,02,900 रुपये और 1,12,900 रुपये में उपलब्ध होंगे.

iPhone 12 Series
  • 5/6

एक्सचेंज वाली कीमत फोन के हिसाब से तय होगी. यहां एवरेज कंडीशन वाले iPhone 7 (32GB) को एक्सचेंज में रखकर कीमतें बताई गई हैं. इसी तरह सेल में ग्राहक 2019 के  iPhone 11 को 37,900 रुपये में खरीद पाएंगे. अगर आप iPhone 12 mini की तुलना में और सस्ता और कॉम्पैक्ट iPhone चाहते हैं तो iPhone SE 20,900 रुपये में उपलब्ध होगा.

iPhone 12 Series
  • 6/6

इस लिस्ट में आखिरी मॉडल iPhone XR है. ये 28,900 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि, iPhone SE और iPhone XR में केवल एक रियर कैमरा मिलता है. ग्राहकों को Bajaj Finserv, IDFC FIRST बैंक और Zest पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा.  

Advertisement
Advertisement