scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart की मोबाइल सेल का आज आखिरी दिन, इन फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा

Flipkart Sale
  • 1/6

Flipkart की मोबाइल्स बोनांजा सेल का आज आखिरी दिन है. इस सेल की शुरुआत 7 दिसंबर से हुई थी. सेल में मौजूद सभी फोन्स पर 1,750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना होगा. ऑफर का फायदा  HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी मिलेगा. आइए जानते हैं कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स डील्स के बारे में.

Realme Narzo 20 Pro
  • 2/6

Realme Narzo 20 Pro

इस फोन की बिक्री सेल के दौरान 13,999 रुपये में की जा रही है. ये फोन 6.5-इंच फुल HD+ 90Hz डिस्प्ले, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरे और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 13,999 रुपये में में ग्राहक इसके 6GB + 64GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे.

Realme C3
  • 3/6

Realme C3

इस बजट फोन को ग्राहक 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें 8,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. ये फोन 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरे, 5,000mAh बैटरी और MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ आता है.

Advertisement
Realme 6
  • 4/6

Realme 6

फ्लिपकार्ट मोबाइल्स बोनांजा सेल के दौरान इस फोन की बिक्री 12,999 रुपये में की जा रही है. पहले इसकी बिक्री 13,999 रुपये में की जा रही थी. ये फोन 90Hz डिस्प्ले, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 64MP प्राइमरी कैमरे और MediaTek Helio G90T प्रोसेसर के साथ आता है.

iPhone XR
  • 5/6

iPhone XR

सेल में iPhone XR को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये कीमत 64GB वेरिएंट की है. इस मॉडल पर ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,150 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. ये फोन 6.1-इंच लिक्विड रेटिना HD LCD और दो जनरेशन पुराने A12 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है.

Redmi Note 8
  • 6/6

सेल में ऑफर किए जा रहे कुछ दूसरे फोन्स की बात करें तो Infinix Hot 10 स्मार्टफोन 9,499 रुपये और Redmi Note 8 11,499 रुपये में मिल रहा है. साथ ही में इनमें एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. दूसरी तरफ Poco X3 फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये में ही उपलब्ध है, लेकिन ग्राहक इसमें एडिशनल ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement