Flipkart Big Billion Days Sale की शुरुआत होने की वाली है. ऐसे में साउथ कोरियन कंपनी LG ने अपने डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है.
LG का डुअल स्क्रीन स्मार्टफ़ोन LG G8X ThinQ Dual Screen फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 30,009 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होगा. यानी LG के इस स्मार्टफोन को कस्टमर्स 19,900 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर ही खरीद पाएंगे.
16 अक्टूबर से Flipkart Big Billion Days सेल की शुरुआत है. सेल 21 अक्टूबर तक चलेगा, लेकिन इस फोन पर सेल कितने दिनों तक चलेगी ये साफ नहीं है.
ग़ौरतलब है कि LG G8X को कंपनी ने भारतीय मार्केट में पिछले साल दिसंबर में ही लॉन्च किया था. इसे LG ने 49,999 रुपये में पेश किया था. हालाँकि बाद में जीएसटी की वजह से इसकी क़ीमत बढ़ कर 54,990 रुपये हो गई थी.
मार्केट में कई तरह के डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन्स हैं, लेकिन ये थोड़ा अलग है. इस फ़ोन में सेकेंडरी स्क्रीन डिटैचेबल है, यानी आप इसे हटा सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर कनेक्ट कर सकते हैं.
दोनों स्क्रीन कनेक्ट करके इसे छोटा लैपटॉप की तरह भी यूज कर सकते हैं. इसे गेमिंग से लेकर फ़िल्म या सीरीज़ देखने तक के लिए आप यूज कर सकते हैं.
LG G8X ThinQ में दो अलग अलग स्क्रीन्स मिलती हैं. 6.4 इंच की दो फ़ुल एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दी गई हैं. ये फुल व्यू डिस्प्ले हैं यानी इनमें बेजल्स आपको कम से कम मिलेंगे. अगर आप चाहें तो एक ही डिस्प्ले को यूज कर सकते हैं दूसरे को अलग करके. दोनों डिस्प्ले को अटैच करना काफ़ी आसान है.
दो डिस्प्ले के अलावा यहां एक तीसरी डिस्प्ले भी है जो कवर पर है. ये मोनोक्रोम डिस्प्ले है. इसमें टाइम, नोटिफिकेशन्स और दूसरी ज़रूरी जानकारियाँ दिखेंगी.
LG G8X ThinQ में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम है और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसमें Qualcomm Quick Charge 3.0 का सपोर्ट दिया गया है.
इस स्मार्टफ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जबकि 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.