scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Micromax In 1b और Note 1 के लिए प्री बुकिंग आज से, क़ीमत और ऑफर्स

Micromax In 1b Note 1 pre booking
  • 1/9

भारतीय स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं - Micromax In 1b और In Note 1. इन दोनों स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग आज से शुरू हो रही है.

Micromax In 1b Note 1 pre booking offer
  • 2/9

Micromax In 1b की Pre booking की शुरुआत दोपहर 12 बजे से हो रही है. Flipkart पर Big Diwali Sale चल रही है और इसी वेबसाइट से इसे बुक करा सकते हैं.

Micromax In 1b Note 1 pre booking sale
  • 3/9

Micromax In 1b के 2GB रैम 32GB स्टोरेज की क़ीमत 6,999 रुपये है. जबकि 4GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 7,999 रुपये है. इसके अलावा आज से ही Micrormax In Note 1 की प्री बुकिंग आज से हो रही है.

Advertisement
Micromax In 1b Note 1 smartphone
  • 4/9

Micromax In Note 1 की बात करें तो इसे भी Flipkart से आप दोपहर 12 बजे से प्री बुकिंग करा सकते हैं. क़ीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. इसकी क़ीमत 10,999 रुपये है. जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 12,499 रुपये है.

Micromax In 1b Note 1 pre booking flipkart
  • 5/9

Micromax In 1b में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का दो रियर कैमरे दिए गए हैं. सेल्फ़ी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Micromax In 1b Note 1 pre flipkart sale
  • 6/9

Micormax In 1b में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 10W का फ़ास्ट चार्जिंग है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C पोर्ट और रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Micromax In 1b Note 1 pre flipkart offer
  • 7/9

Micromax In Note 1 के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस फ़ोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. इस फ़ोन की बैटरी 5,000mAh की है.

Micromax In 1b Note 1 pre booking new
  • 8/9

Micromax In Note 1 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 5 मेगापिक्सल का, तीसरा 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा है. सेल्फ़ी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Micromax In 1b Note 1 pre booking
  • 9/9

ग़ौरतलब है कि दोनों ही स्मार्टफोन्स में Android 10 दिया गया है. इसमें प्योर एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस दिया गया है. ये दोनों फ़ोन भारत में Xiaomi के स्मार्टफोन्स को टक्कर देंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement